पटना: पटना के एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान खेसारी लाल यादव से जब सवाल किया कि भोजपुरी सिनेमा जगत काफी सुर्खियों में है तो उन्होंने कहा कि चर्चा में वही रहता है जिसका प्रोडक्शन ज्यादा होता है, जो पार्टी ऊपर होती है उसी की चर्चा होती है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खेसारी (Khesari Lal Yadav Exclusive Interview) ने कई मुद्दों पर बात की. साथ ही भोजपुरी पर अश्लीलता (Khesari Lal On Bhojpuri Song Obscenity) के लग रहे आरोपों से आहत भी दिखे. भोजपुरी स्टार ने कहा कि भोजपुरी सिनेमा इन दिनों देश दुनिया में पसंद किया जा रहा है इसलिए चर्चा में बना हुआ है.
पढ़ें-EXCLUSIVE : पवन-खेसारी पर भड़की अक्षरा, कहा- 'खाली लाइवे आएंगे... कि कुछ करबो करेंगे'
अश्लीलता पर बोले खेसारी: खेसारी लाल यादव ने कहा कि भोजपुरी को हमारा समाज जितना अश्लील सोचता है, उतना अश्लील है नहीं. लोग बोल कर उसको अश्लील बना दिए है. उन्होंने कहा कि जो लोग भोजपुरी सिनेमा भोजपुरी गाना को अश्लील बोलते हैं उनके दरवाजे से जब बारात निकलती है तो उन्हीं के घर पर वह गाना बजता है जिसका वह विरोध करते हैं.
"शादी विवाह या आर्केस्ट्रा में कोई हनुमान चालीसा तो बजाएगा नहीं. एक गाना अश्लील आया तो ये नहीं कि सभी वैसे ही होंगे लेकिन लोगों द्वारा बार बार भोजपुरी को अश्लील कहने से दुनिया के सामने मैसेज अच्छा नहीं जा रहा है. अश्लीलता को खत्म करने के लिए ऐसे मामलों को दबाने की जरूरत है लेकिन मीडिया उसे इतना हाइलाइट कर देती है कि अश्लील गाने के साथ ही उससे जुड़े लोग भी फेमस हो जाते हैं."-खेसारी लाल यादव, भोजपुरी कलाकार
'चंद पैसों के लिए कुछ लोग करते हैं बदनाम': अश्लील गाने पर तर्क देते हुए खेसारी लाल ने कहा कि हमारे गांव की कोई एक लड़की किसी के साथ भाग जाती है तो पूरा गांव या जिला को बताएंगे कि हमारे गांव की एक लड़की भाग गई है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कुछ लोग हैं जो अश्लील कहकर भोजपुरी गाने को बदनाम कर रहे हैं जिससे कि वह चर्चा में बने रहें. जरूरत है कि अश्लील कहने वाले लोगों पर ध्यान नहीं दिया जाए क्योंकि भोजपुरी भाषा मीठी है, इसलिए देश दुनिया में आज पसंद किया जा रहा है. कुछ लोग हैं जो चंद रुपए के लिए इसको बदनाम करने की कोशिश करते हैं.