बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lalu Yadav Birthday: सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनेगा लालू प्रसाद का जन्मदिन

लालू यादव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं की ओर से पूरे राज्य में पंचायत स्तर पर गरीबों के लिए भोज का आयोजन किया जाएगा. इस दिन को सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा और कार्यकर्ता घर-घर तक लालू यादव के संदेश को पहुंचाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 8, 2023, 10:53 PM IST

पटना: आगामी 11 जून को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का 76वां जन्मदिवस सामाजिक न्याय और सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इसे पूरे राज्य में एक साथ मनाया जाएगा. यह जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने गुरुवार को दी. एजाज अहमद ने बताया कि लालू प्रसाद के जन्मदिन को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी नेताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें:PHOTOS: राबड़ी देवी ने इस अंदाज में मनाया पति लालू यादव का 75वां जन्मदिन

प्रखंड और पंचायत स्तर पर गरीबों को खिलाया जाएगा भोज: लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहकर साथ में गरीब, कमजोर को सामूहिक रूप से भोजन कराएंगे. जिला, प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ पंचायत एवं गांव स्तर तक सामूहिक भोज में वरिष्ठ नेता, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, विगत विधानसभा, विधान परिषद् के पूर्व प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला के प्रधान महासचिव, सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष सभी प्रखंड के अध्यक्ष सहित सक्रिय साथी भी शामिल रहेंगे.

"लालू प्रसाद के जन्मदिन को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने सभी नेताओं को कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है. जन्मदिन के मौके पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहकर साथ में गरीब, कमजोर को सामूहिक रूप से भोजन कराएंगे. जिला, प्रखंड कार्यालय के साथ-साथ पंचायत एवं गांव स्तर तक सामूहिक भोज का आयोजन होगा"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, राजद

हर घर तक पहुंचाया जाएगा लालू यादव का संदेश: लालू प्रसाद का जन्मदिन राज्य भर में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जिला, प्रखंड, पंचायत एवं गांव स्तर तक मनाया जायेगा. इस अवसर पर लालू प्रसाद के संदेश को हर घर तक पहुंचाने का कार्य होगा. इससे सामाजिक न्याय और सद्भावना के माहौल को मजबूत किया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष लालू प्रसाद के जन्मदिन को पार्टी के द्वारा व्यापक पैमाने पर मनाया जाता है. इस बार भी इसे वृहद स्तर पर मानने की तैयारी चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details