बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार BJP के संगठन महामंत्री ने सहयोग कार्यक्रम का लिया जायजा, मंत्रियों को दिए दिशा-निर्देश - बिहार BJP के संगठन महामंत्री

बिहार बीजेपी के संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने पार्टी के सहयोग कार्यक्रम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने जानकारी ली और मंत्रियों को कई दिशा-निर्देश दिए. पढ़ें पूरी खबर...

भिखूभाई दलसानिया
भिखूभाई दलसानिया

By

Published : Nov 23, 2021, 7:30 PM IST

पटनाः बिहार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार भिखूभाई दलसानिया (Bhikhu bhai Dalsania) सहयोग कार्यक्रम में पहुंचे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय (Bihar BJP Office) में पहुंचने के बाद उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उन्हें इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

इसे भी पढ़ें- बीजेपी विधायक बचौल का बवाली बयान- 'जब कृषि कानून वापस हो सकता है तो शराबबंदी क्यों नहीं?'

बता दें कि लंबे समय से बीजेपी कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है. कार्यक्रम में मंत्री आम लोगों की शिकायतें सुनते हैं. संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया ने मंगलवार को कार्यक्रम का निरीक्षण किया और मंत्रियों-नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

संगठन महामंत्री को जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सहयोग कार्यक्रम में ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. लेकिन सभी मामलों को निपटाने में दिक्कतें आ रही हैं. विभागीय स्तर पर इन मामलों का निपटारा किया जाता है. मंगल पांडेय अपने विभाग के बारे में जानकारी दे रहे थे. वहीं, इस संबंध में संगठन प्रभारी ने कहा कि नेताओं को ट्रांसफर-पोस्टिंग जैसे मामलों से परहेज करना चाहिए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details