बिहार

bihar

ETV Bharat / state

देश-विदेश में भोजपुरी को मान बढ़ाया भिखारी ठाकुर- जीवेश मिश्रा

पटना में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में द लिग्रेसी ऑफ भिखारी ठाकुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया.

Patna
भिखारी ठाकुर जयंती का आयोजन

By

Published : Dec 19, 2020, 1:01 AM IST

Updated : Dec 19, 2020, 5:38 AM IST

पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में गुरुवार को कला संस्कृति मंच द्वारा भिखारी ठाकुर के जयंती के अवसर पर द लिग्रेसी ऑफ भिखारी ठाकुर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा, कला और संस्कृति प्रकोष्ठ के संयोजक वरुण कुमार सिंह सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे. इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक भी मौजूद थे. कई कलाकारों ने भिखारी ठाकुर की रचना को गाकर दर्शकों की खूब तालियां भी बटोरी.

श्रम संसाधन मंत्री ने पुरस्कृत किया

कलाकारों को किया पुरस्कृत
श्रम संसाधन मंत्री द्वारा बीजेपी के गायक ब्रज बिहारी मिश्रा, गायिका सीमा वर्मा सहित कई कलाकारों को पुरस्कृत भी किया गया. भिखारी ठाकुर जयंती के अवसर पर श्रम संसाधन मंत्री जिबेश मिश्र ने कहा कि देश-दुनिया में भोजपुरी को आगे बढ़ाने में भिखारी ठाकुर का बहुत बड़ा योगदान है.

देखें रिपोर्ट

पढ़ें:हो गया फैसला, बिहार में 4 जनवरी से खुलेंगे शिक्षण संस्थान

भिखारी ठाकुर भोजपुरी के शेक्सपीअर
उन्होंने 3000 से ज्यादा रचना लिखकर इस भाषा को पूरी तरह जन-जन में समाहित किया है. उनका योगदान बिहार वासी कभी भूल नहीं सकते है. उन्होंने कहा कि आज हम उन भोजपुरी के शेक्सपीअर को याद कर रहे हैं. जिनकी रचना बिदेसिया को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.

Last Updated : Dec 19, 2020, 5:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details