पटना:आज भारत बंद के दौरान भीम आर्मी ने बाढ़ में रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया. साथ ही, रेलवे ट्रैक को जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बाढ़ में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी ने रेलवे ट्रैक को जामकर की नारेबाजी - supreme court
सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण पर की गई टिप्पणी के विरोध में रविवार को भीम आर्मी ने भारत बंद का आह्नान किया है.
अन्य पार्टियों ने किया सपोर्ट
प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बाढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचकर राजगीर हावड़ा पैसेंजर और एक मालगाड़ी ट्रेन को बाधित कर दिया. वहीं, इसको सफल बनाने के लिए भीम आर्मी को बहुजन पैंथर पार्टी, राजद, कांग्रेस, कम्युनिस्ट समेत कई छोटे-छोटे दलों ने अपना समर्थन दिया.
एनएच 31 किया जाम
रेलवे स्टेशन के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने झंडे बैनर लेकर एनएच 31 पर प्रदर्शन किया. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से आरक्षण पर की गई टिप्पणी के विरोध में रविवार को भीम आर्मी ने भारत बंद का आह्नान किया है.