पटनाः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने सरकार से जल्द से जल्द किसान आयोग का गठन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर पिछले 70 वर्षों से लगातार अपनी सेवा देश को बिना किसी स्वार्थ भावना से दे रहे हैं. लेकिन उनके बारे में कोई नहीं सोचता.
'किसान विरोधी नीति'
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने पटना में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया था. जहां उन्होंने किसान आयोग के गठन नहीं होने पर आंदलोन करने की चेतावनी दी. भानु प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी नीति अपना रही है.
किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह 'कर्ज माफ करे सरकार'
ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि मजदूरों को 26 दिनों के हिसाब से मासिक वेतन का भुगतान करें. जिस तरीके से सभी कर्ज माफ हुए हैं उस तरीके से किसानों का भी कर्ज माफ किया जाए.
भुखमरी की कगार पर किसान
किसान यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में लाखों किसान और मजदूरों के परिवार में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सरकार उन्हें तत्काल राशन और आर्थिक सहायता करे. उन्होंने कहा कि हमने सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाया है.
पूरे देश में आंदोलन
भानु प्रताप सिंह ने कहा कि राजीव गांधी की सरकार के समय से किसान आयोग के गठन की मांग की जा रही है. लेकिन सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अब भी कोई कदम नहीं उठाती को हम पूरे देश में जोरदार आंदोलन करेंगे.
'किसानों और मजदूरों को दिलाकर रहेंगे हक'
यूनियन के अध्यक्ष ने कहा आंदोलन की शुरुआत दिल्ली के रामलीला मैदान से होगी. सरकार ने फिर भी हमारी मांगे पूरी नहीं की तो हम अपनी जान दे देंगे. लेकिन किसानों और मजदूरों को उनका हक दिलाकर रहेंगे.