बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कारगिल विजय दिवस के मौके पर भाजयुमो ने चलाया सदस्यता अभियान, कहा- हर वर्ग का स्वागत - patna news

नितिन नवीन ने कहा कि पूरे बिहार में युवा भाजयुमो से जुड़ रहे हैं. इस साल प्रदेश भाजयुमो के सदस्यों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है.

भाजयुमो का सदस्यता अभियान

By

Published : Jul 26, 2019, 6:50 PM IST

पटनाःकारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने पटना के कारगिल चौक पर सदस्यता अभियान चलाया. इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन और राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अभिनव उपाध्याय की उपस्थिति में युवाओं को पार्टी से जोड़ा गया.

कारगिल चौक पर भाजयुमो का सदस्यता अभियान

देशभर में चल रहा है अभियान
भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष नितिन नवीन ने कहा कि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन के नेतृत्व में पार्टी देशभर में सदस्यता अभियान चला रही है. विजय दिवस के मौके पर कारगिल चौक पर बैठकर हम शहीदों को नमन कर रहे हैं, उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. साथ ही युवाओं को भाजयुमो से जोड़ भी रहे हैं.

हर वर्ग का स्वागत
उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में युवा भाजयुमो से जुड़ रहे हैं. इस साल प्रदेश भाजयुमो के सदस्यों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 40 फीसदी का इजाफा हुआ है. हमारा लक्ष्य सभी जाति, वर्ग और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना है. पार्टी की सदस्यता अभियान में सभी का स्वागत है. हर तबके के लोग पार्टी से जुड़ें और देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details