बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: कुम्हरार में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता गरीबों के घर पहुंचा रहे हैं खाना, विधायक ने की तारीफ - भोजन का वितरण

राजधानी पटना के कुम्हरार में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पिछले दस दिनों से गरीबों के घर जाकर खाना पहुंचा रहे हैं. स्थानीय विधायक ने युवा कार्यकर्ताओं की तारीफ की है.

पटना
पटना

By

Published : May 26, 2021, 4:56 PM IST

पटना: लॉकडाउन के दौरान गरीब, निराश्रित लोगों को खाने की कमी न हो इसको लेकर बिहार सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. दूसरी ओर बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष और कार्यकर्ता लगातार पॉकेट मनी को बचाकर गरीबों के बीच खाने का वितरण कर रहे हैं. युवा कार्यकर्ता खुद सदे खाना बनाकर बांट रहे हैं. पोस्टल पार्क इलाके में बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं ने किचन बनाया है. कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा ने भी इन युवाओ के किचन में पहुंचकर खाना बनाने के साथ-साथ खाने का स्वाद चखा.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: SSB जवानों ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भोजन और मास्क का किया वितरण

भोजन और पानी का वितरण
भारतीय जनता युवा मोर्चा कुम्हरार विधानसभा के कार्यकर्ताओं की तरफ से 16 वार्डों में भोजन और पानी का वितरण किया जा रहा है. इस दौरान अस्पतालों में भर्ती मरीजों के परिजनों के बीच जाकर फूड पैकेट्स वितरित कर रहे हैं. स्थानीय विधायक अरुण सिन्हा ने युवाओं द्वारा तैयार खाने की जमकर तारीफ भी की.

10 दिनों से कर रहे लोगों की मदद
विधायक ने कहा कि पीएम मोदी के आदेश के बाद जिस तरह का कार्य भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है. अरुण सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा इस लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब निराश्रित भूखा न रहे. इसको लेकर लगातार मुहिम चलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details