बिहार

bihar

ETV Bharat / state

2024 की तैयारियों में जुटी BJP, विस्तारकों को दी गई अहम जिम्मेदारी, उत्तर भारत के 92 सीटों पर विशेष नजर - etv news

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) 2024 की तैयारियों में जुट गई है. राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चों के सम्मेलन के बाद पटना में विस्तारकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. देशभर से आए प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर टिप्स भी दिए. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में विस्तारकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित
पटना में विस्तारकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

By

Published : Dec 22, 2022, 8:55 PM IST

2024 लोतसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी

पटना:बीजेपी 2024 लोकसभा चुनाव (2024 Lok Sabha Elections) की तैयारियों में जुट (BJP Engaged In Preparations For 2024) गई है. राजधानी पटना में तमाम मोर्चों के राष्ट्रीय सम्मेलन के बाद भाजपा ने दूसरा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया. पार्टी ने उत्तर भारत के कुल 92 विस्तार को को राजधानी पटना बुलाया गया. जिसमें की कुल 89 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. जिसमें बिहार से 10 लोकसभा क्षेत्रों के विस्तारक आमंत्रित किए गए थे. भाजपा ने पूरे देश में कुल 160 लोकसभा क्षेत्र चिन्हित किए हैं. यह तमाम लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां पार्टी खुद को कमजोर महसूस करती है. इन क्षेत्रों में या तो पार्टी के लोकसभा चुनाव में हार हुई है या फिर पार्टी चुनाव नहीं लड़ी है. हर लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की ओर से विस्तारक नियुक्त किए गए हैं. विस्तारक के कंधों पर पार्टी की ओर से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव की तैयारी : भाजपा ने की नए प्रदेश प्रभारियों की घोषणा, हारी सीटों पर फोकस

बीजेपी 2024 की तैयारियों में जुटी :विस्तारकों को निचले स्तर पर काम करने को कहा गया है. पार्टी की प्राथमिकताओं में बूथ कमेटी और पन्ना प्रमुख को नियुक्त करना शामिल है. इसके अलावा विस्तारक चुनाव के मद्देनजर स्थानीय स्तर पर कमेटी का गठन भी करेंगे. कमेटी के गठन के दौरान जातीय समीकरण का भी ध्यान रखने को कहा गया है. बिहार के जिन सीटों पर पार्टी की नजर है, वह है, पूर्णिया, गया, झंझारपुर, नवादा, वैशाली, बाल्मिकीनगर, किशनगंज, कटिहार, सुपौल और मुंगेर इन सीटों पर पार्टी खुद को कमजोर महसूस करती है और मजबूती के लिए विस्तारकों को काम भी सौंपा गया है.

राजधानी पटना में बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम आयोजित :2 दिनों तक चले प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में जहां पहले दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया. वहीं, दूसरे दिन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए टिप्स दिए. दोनों नेताओं के अलावा बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े सह प्रभारी हरीश द्विवेदी प्रदेश, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जयसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal), संगठन महामंत्री रिंकू भाई दलसानिया, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी नागेंद्र नाथ और बीजेपी राज्यसभा सासंद सुशील मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

'हम सब एक ऐसी यात्रा में निकल पड़े हैं, जिसका लक्ष्य भारत को परम वैभव दिलाना है. इस यात्रा में आपकी पीठ थपथपाई या कोई शाबाशी दे या उपेक्षा करें, आपको प्रसन्न होने या विचलित होने की जरूरत नहीं है. आज आप विस्तारक हैं, कल प्रदेश के अध्यक्ष भी हो सकते हैं. यह भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है. आप पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें.'- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, बीजेपी

कार्यक्रम में बीजेपी के कई बड़े नेता हुए शामिल :राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने तमाम आए हुए प्रतिनिधियों को संगठन के लिए काम करने को कहा. उन्होंने कहा कि जब संगठन मजबूत होगी तभी पार्टी मजबूत होगी. और हमारी सरकार बनेगी. इसके अलावा बूथ कमेटी पन्ना प्रमुख बनाने को लेकर भी बीएल संतोष ने कार्यकर्ताओं से तत्परता दिखाने का अनुरोध किया. पूर्व मंत्री जीवेश मिश्र ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं और पिछले बार से बेहतर प्रदर्शन इस बार करेंगे. जहां तक बैठक का सवाल है तो कई गोपनीय चीजें होती हैं, जिसे मीडिया को बताना नहीं होता है. इसके अलावा विस्तारक या फिर बिहार बीजेपी सह प्रभारी हरीश द्विवेदी कैमरे की नजर से बचते दिखे.

'पार्टी संगठन की मजबूती के लिए काम करती रहती है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर भारत के तमाम विस्तारक आमंत्रित किए गए थे. पार्टी के शीर्ष नेताओं ने उन्हें मार्गदर्शन दिया और 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जिम्मेदारी भी दी गई.'- संतोष पाठक, भाजपा प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details