पटना:जिले में बाढ़ नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन राजीव कुमार चुन्ना को भारत विकास परिषद शाखा के माध्यम से सम्मानित किया गया. इस दौरान सचिव प्रोफेसर डॉक्टर अशोक कुमार सिंह, संगठन मंत्री मुकुंद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने शॉल और कलम देकर सम्मानित किया.
योजनाओं पर चर्चा
इस दौरान चेयरमैन राजीव कुमार चुन्ना से बाढ़ नगर परिषद के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. इसमें एनएस कॉलेज के फील्ड का विकास, गंगा घाटों का सौंदर्यीकरण, जल निकासी की व्यवस्था और सफाई, कचरा निस्तारण आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई.
चेयरमैन को किया गया सम्मानित कई लोग रहें उपस्थित
इस दौरान मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर के प्रबुद्ध लोगों से पत्रकारों से चिकित्सकों से और अन्य लोगों से सलाह के बाद बाढ़ शहर का विकास के लिए मास्टर प्लान तैयार करूंगा. इस अवसर पर प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ने उन्हें अनेक सलाह भी दिया. इससे बाढ़ शहर का विकास हो उनके चेयरमैन बनने पर बाढ़ की जनता में हर्ष का माहौल है और लोग शहर के विकास के लिए आशान्वित है.
इस अवसर पर मुकुंद कुमार सिंह और सत्येंद्र प्रसाद से भी शहर के विकास के लिए अनेक सुझाव दिए गए. मुख्य पार्षद ने भारत विकास परिषद बाढ़ शाखा के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया और उन्हें आश्वासन दीया की बाढ़ शहर के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा वह किया जाएगा. इस अवसर पर जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ शोभा कुमारी, समाजसेवी शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और अन्य लोग भी मौजूद रहें.