बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर हवन कर आह्वान- चीन से मुक्त हो बाबा भोले का पवित्र धाम

चीन के कब्जे में कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए बिहार की राजधानी पटना में हवन का आयोजन किया गया. महाशिवरात्रि के मौके पर आयोजित इस हवन में चीन को सद्बुद्धि मिले, ऐसी भगवान भोले से कामना की गई.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट
पटना से कुंदन की रिपोर्ट

By

Published : Feb 21, 2020, 10:51 PM IST

पटना:'भारत-तिब्बत सहयोग' मंच बिहार प्रांत ने महाशिवरात्रि के अवसर पर कैलाश मानसरोवर को चीन से मुक्त कराने को लेकर हवन-यज्ञ का आयोजन किया. राजधानी पटना के दरोगा राय पथ स्थित पंच शिव मंदिर में आयोजित हवन में बड़ी संख्या में मंच के कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मांग करत हुए कहा कि इस यज्ञ का उद्देश्य चीन अधिकृत कैलाश मानसरोवर की मुक्त कराना है.

भारत तिब्बत सहयोग मंच के बिहार प्रांत के अध्यक्ष शिवाकांत तिवारी ने बताया कि चीन ने तिब्बत के हिस्से का कैलाश मानसरोवर पर्वत पर कब्जा कर लिया है. निश्चित तौर पर यह तिब्बत के साथ क्रूरता है. हम चाहते हैं कि किसी तरह यह हिस्सा फिर से भारत को मिल जाए, जिससे भारत के लोग भी आसानी से भगवान भोले की इस पावन भूमि का दर्शन कर सकें. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के पावन मौके पर इसीलिए हम लोग आज हवन पूजन का आयोजन कर रहे हैं. हम भगवान शिव से आज प्रार्थना करते हैं कि भगवान चीन को सद्बुद्धि दें. चीन कैलाश मानसरोवर के हिस्से को तिब्बत को लौटा दे.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

चीन का कब्जा
जिस पावन भूमि, झील और पर्वत को भागवान शिव की स्थली माना जाता है, आज वह चीन के कब्जे में है. भारतीय श्रद्धालुओं को वहां जाने के लिए चीन की परमीशन लेनी होती है. इस बाबत दूसरे देश की परमिशन से ही हम कैलाश मानसरोवर की यात्रा कर पाते हैं. चीन अधिकृत कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने के लिए देशभर से मांग उठती रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details