पटना:भारत के संविधान निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती देश भर में मनाई गई. बिहार में भी नेताओं और लोगों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई. कोरोना संक्रमण के कारण सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से बाबा साहब को नमन किया.
ये भी पढ़ें- अंबेडकर जयंती: PM-CM समेत कई नेताओं ने किया याद
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजनीतिक पार्टियों की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बाबा साहब को याद किया और उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. हालांकि नेताओं ने भीड़भाड़ से परहेज किया.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अन्ने मार्ग स्थित लोक संवाद में आयोजित कार्यक्रम में बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें नमन किया और उनके कार्यों को याद किया. सीएम नीतीश कुमार ने किया डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी अपने सरकारी आवास पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की पुष्प अर्पित
- भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने किया पुष्प अर्पित
- पटना हाईकोर्ट के पास स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी माल्यार्पण किया. सुशील मोदी ने किया पुष्प अर्पित
- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हम के दफ्तर में भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया. हम के कार्यालय में मनाई गई जयंती
- लोक जनशक्ति पार्टी के दफ्तर में भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. इस मौके पर नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. लोजपा कार्यालय में मनाई गई जयंती