पटना:बिहार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत 28 दिसंबर से हो (Bharat Jodo Yatra begins in Bihar ) रही है. उसी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे(Congress National President Malikarjun Kharge) बिहार पहुंचेंगे और इस यात्रा में 1 दिन शामिल रहेंगे यह यात्रा लगभग 1100 किलोमीटर की होगी और 17 जिलों से होकर गुजरेगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश में सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस की जानकारी दी और कहा कि बिहार में जो भारत जोड़ो यात्रा शुरू हो रही है 17 जिलों में ही नहीं बल्कि इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की जाएगी और यात्रा जगह-जगह पर मिलेगा कुल मिलाकर पूरे बिहार में सभी जिलों में भारत यात्रा होगी जिसमें बिहार के कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.
ये भी पढ़ेंः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा : 'बिहार आएंगे जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह'
धार्मिक उन्माद को रोकने के लिए है यात्रा: उनसे जब पूछा गया कि राहुल गांधी बिहार में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होंगे तो उन्होंने कहा कि जो उनका रूप है उसके अनुसार बिहार में वह नहीं आ पाएंगे लेकिन बिहार से जो भारत जोड़ो यात्रा चलेगी कहीं ना कहीं वह मुख्य भारत जोड़ो यात्रा में मिलेगी. कुल मिलाकर देखें तो देश में जो धार्मिक उन्माद जो फैला रही है. निश्चित तौर पर उसको रोकने के लिए इस तरह की यात्रा है साथ ही कांग्रेस का संगठन मजबूत हो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा प्रदान हो. इसको लेकर ही भारत जोड़ो यात्रा चल रहा है.