बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2024 में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री' बांका में भारत जोड़ो यात्रा में भागलपुर विधायक अजित शर्मा का दावा

2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. भागलपुर विधायक अजित शर्मा (Bhagalpur MLA Ajit Sharma) ने भी इसकी घोषणा कर दी. उन्होंने कहा कि बिहार में जो भारत जोड़ो यात्रा हो रही है, इससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार से लोग ऊब गए हैं. लोगों ने अब बदलाव का फैसला कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 6, 2023, 8:22 PM IST

भागलपुर विधायक अजित शर्मा

पटनाःलोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार में तैयारी जोड़ों पर है. महागठबंधन इसके लिए विपक्ष को एक करना शुरू कर दिया है. लेकिन सबसे ज्यादा कंफ्यूजन बिहार में ही है. महागठबंधन के दो दल जदयू और कांग्रेस विपक्ष को एक करने के लिए अलग-अलग यात्रा कर रही है. जदयू सीएम नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट मान रही है तो कांग्रेस राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है. शुक्रवार को भागलपुर कांग्रेस विधायक ने भी दावा किया है कि 2024 में राहुल गांधी ही प्रधानमंत्री बनेंगे.

यह भी पढ़ेंः'नीतीश की यात्रा के समय चम्पारण में युवाओं को नजरबंद रखना शर्मनाक'.. सुमो का बड़ा आरोप

"2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे. बिहार में जो भारत जोड़ो यात्रा हो रही है, इससे साफ हो गया है कि केंद्र सरकार से लोग ऊब गए हैं. लोगों ने अब बदलाव का फैसला कर लिया है."- अजित शर्मा, भागलपुर विधायक

देश में महंगाई से लोग परेशानःबिहार के बांका मंदार हिल से कांग्रेस का भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra In Bihar) शुरू हो गया है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने दावा किया है कि अत्यधिक ठंड होने के बावजूद भी इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं. अजित शर्मा ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से देश में महंगाई है, केंद्र सरकार के नीति से आमजन काफी परेशान हैं. यही कारण है कि अब लोग कांग्रेस पार्टी का साथ देने का सोच रहे हैं.

बिहार के लोग दे रहे साथः उन्होंने कहा कि बिहार में जो भारत जोड़ो यात्रा चल रही है, उसमें बड़ी संख्या में लोग हमलोगों का साथ दे रहे हैं. लोगों का मानना है कि केंद्र सरकार लगातार महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा रही. भारतीय जनता पार्टी ने जो वादा किया था, उसे पूरा नहीं कर रही है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. अजित शर्मा ने कहा कि जिस तरह से लोगों की भीड़ बिहार में चल रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रही है. ऐसा लग रहा है कि अब केंद्र सरकार से लोग ऊब गए हैं.

2024 में राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्रीःकेंद्र में बैठी सरकार महंगाई को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में जिस तरह से लोग आ रहे हैं ठीक उसी प्रकार बिहार में भी लोगों का साथ मिल रहा है. इसमें आम आवाम भी लगातार शरीक हो रहे हैं. यह स्पष्ट है कि अगले बार जब लोकसभा का चुनाव होगा तो देश में भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से लोगों का साथ हम लोगों को मिल रहा है उससे स्पष्ट है कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की भारी जीत होगी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details