बिहार

bihar

ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ भारत हिंदू महासभा करेगी प्रदर्शन

भारत हिंदू महासभा के संगठन मंत्री योगी जयनाथ ने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

Patna
Patna

By

Published : Jun 30, 2020, 9:22 PM IST

पटना: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर विरोध करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में अब भारत हिंदू महासभा भी सड़क पर उतरने को तैयार है.

जनता से बनती है सरकार
भारत हिंदू महासभा के संगठन मंत्री योगी जयनाथ ने बताया कि सरकार को महंगाई पर ध्यान देना चाहिए. साथ ही जनता का ख्याल करना चाहिए, क्योंकि सरकार जनता से ही बनाई जाती है.

देखें रिपोर्ट

सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
योगी जयनाथ ने कहा कि भारत हिंदू महासभा अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

भारत हिंदू महासभा के संगठन मंत्री योगी जयनाथ

भारत हिंदू महासभा की मांगें-

  • जिन परिवारों की वार्षिक आय 5 लाख से नीचे है उनका मार्च, अप्रैल, मई महीने का मकान का किराया, बिजली बिल और शिक्षण संस्थानों का शुल्क माफ किया जाय.
  • विद्यार्थियों का लॉकडाउन के समय का रूम रेंट, हॉस्टल चार्ज, विद्यालय शुल्क माफ किया जाय.
  • 4 लाख या उससे कम वार्षिक औसत आमदनी वाले परिवारों को आर्थिक सहायता राशि सीधे उनके खाते में दी जाय.
  • बैंको की ईएमआई की अवधि बढ़ाई जाए, जिन्होंने बैंक से लोन लिए हैं उनके 6 महीने का इंस्टॉलमेंट माफ हो या उन्हें समय अवधि में छूट दी जाए साथ ही कोई अतिरिक्त शुल्क न लगे.
  • कोरोना महामारी से उत्पन्न महासंकट में गोवंश को आर्थिक संपन्नता का केंद्र बना कर उनके संरक्षण और संवर्धन की तत्काल योजना का अध्यादेश जारी करे.
  • सरकार किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा करे.
  • युवा वर्ग के लिए सरकार भविष्य में कोई योजना बनाए.
    भारत हिंदू महासभा का पोस्टर

जारी रहेगा प्रदर्शन
वहीं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रभारी अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि जब से लॉकडाउन खत्म हुआ है तब से पेट्रोल डीजल के दामों में काफी बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देती तो हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details