बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विकास के एजेंडे पर काम करेगा राजद, भ्रष्टाचार समाप्त करेंगे: भरत बिंद - Bihar assembly election 2020 result Bhabhua

भरत बिंद ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को सुधारना है. जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को भी खत्म करना है. किसानों के हित के लिए जो भी बन सकेगा करेंगे.

Bharat bind
भरत बिंद

By

Published : Nov 12, 2020, 11:25 AM IST

पटना: आरजेडी के सिंबल पर भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद भरत बिंद पटना पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि जिले की विकास के लिए राजद निरंतर काम करता रहेगा. विकास हमारा पहला एजेंडा है. इसके साथ ही जिले से भ्रष्टाचार को समाप्त करना है.

विधानसभा चुनाव में पहली बार आरजेडी के सिंबल पर भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़े भरत बिंद विजयी हुए हैं. इन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी रिंकी पांडे को हराया है. भरत ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि हमारे नेता ने चुनाव से पहले जो वादा किया है. हम उस पर निरंतर कायम रहेंगे. यदि हमारी सरकार बनेगी तो हम उन्हीं एजेंडों पर काम करेंगे. भरत ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता अपने क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य को सुधारना है. जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को भी खत्म करना है. किसानों के हित के लिए जो भी बन सकेगा करेंगे.

देखें रिपोर्ट

भ्रष्टाचार समाप्त करना सबसे बड़ी प्राथमिकता
भभुआ विधानसभा सीट लगातार बीजेपी के कब्जे में रहा है. वहां की लड़ाई आरजेडी के लिए कितनी कठिन थी इस प्रश्न के जवाब में भरत ने कहा कि हमारी लड़ाई उनसे नहीं थी. बीजेपी से जनता ऊब चुकी थी. बीजेपी के विधायक द्वारा क्षेत्र में काम नहीं किया जा रहा था, जबकि दावा किया जा रहा था कि डबल इंजन की सरकार है. जबसे यह सरकार बनी है तब से हमारे जिले में भ्रष्टाचार बढ़ गया था. अब उसे समाप्त करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है.

आरजेडी विधायक ने कहा कि हमारे जिले में अस्पताल रहते हुए भी लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है. अस्पताल में ना तो डॉक्टर हैं और ना ही दवा. राजद विधायक का दावा है कि प्रदेश में महागठबंधन की सरकार बनेगी. सरकार ने एक दर्जन से अधिक सीटों पर हमें गलत ढंग से हरा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details