बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीएसपी छोड़ राजद में शामिल हुए थे भारत बिंद, पार्टी ने दी सफाई

बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद राजद में शामिल हुए भरत बिंद को लेकर बीएसपी प्रदेश प्रभारी ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण मायावती ने उनको पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

etv bharat
बीएसपी छोड़ राजद में शामिल हुए थे भारत बिंद.

By

Published : Oct 4, 2020, 10:38 AM IST

पटना: टिकट की आस को लेकर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद राजद में शामिल हो गए थे. इसको लेकर बीएसपी के प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण मायावती ने भरत बिंदु को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.

पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था निष्कासित
विधानसभा चुनाव को लेकर नेता दलबदल करने में समय नहीं लगा रहे हैं. आज इसी दौरान बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने हाथी की सवारी छोड़ लालटेन का दामन थाम लिया, जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम ने सफाई दी है और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भरत बिन पार्टी में तानाशाही की रवैया अपनाते थे और पार्टी विरोधी गतिविधि हमेशा से ही करते आ रहे थे, जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

भरत बिंद ने हाथी को कहा था अलविदा
राम जी गौतम ने बताया कि चुनाव को लेकर पार्टी अपनी रणनीति बना रही थी, लेकिन भारत बिंद अपनी रणनीति के अनुसार पार्टी को चलाना चाह रहे थे, जिसकी वजह पार्टी उन पर कार्रवाई करने वाली थी. लेकिन वह पहले ही पार्टी को अलविदा कह दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details