पटनाःप्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर भीम आर्मी का आज भारत बंद है. रविवार कोा भारत बंद को सफल बनाने के लिए देश भर में बंद समर्थक प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. जगह-जगह पर बिहार में बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहे हैं. हालांकि, राजधानी पटना में भीम आर्मी के भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. पटना के लगभग सभी इलाकों में यातायात सामान्य है और सड़क पर गाड़ियां दौड़ रही है.
भारत या फिर बिहार बंद के दौरान रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास इसका प्रभाव देखने को मिलता है. लेकिन भीम आर्मी की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का पटना के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिला है. मीठापुर बस स्टैंड के पास यातायात सामान्य है और बिहार के विभिन्न जिलों में जाने वाली बसें यहां से लगातार खुल रही हैं. पटना बाईपास पर भी गाड़ियां सुचारु ढंग से चल रही है. राजधानी के मुख्य मार्गों पर बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.