बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत बंद का पटना में नहीं कोई असर, सड़कों पर दौड़ रही गाड़ियां - बेरोजगारी हटाओ यात्रा

भारत बंद में महागठबंधन के घटक दल सड़कों से नदारद दिख रहे हैं. हालांकि, आरजेडी के कार्यकर्ता पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की 'बेरोजगारी भगाओ यात्रा' के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचे हैं.

patna
patna

By

Published : Feb 23, 2020, 12:33 PM IST

पटनाःप्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर भीम आर्मी का आज भारत बंद है. रविवार कोा भारत बंद को सफल बनाने के लिए देश भर में बंद समर्थक प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. जगह-जगह पर बिहार में बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहे हैं. हालांकि, राजधानी पटना में भीम आर्मी के भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. पटना के लगभग सभी इलाकों में यातायात सामान्य है और सड़क पर गाड़ियां दौड़ रही है.

भारत या फिर बिहार बंद के दौरान रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड के पास इसका प्रभाव देखने को मिलता है. लेकिन भीम आर्मी की तरफ से बुलाए गए भारत बंद का पटना के रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर कोई भी प्रभाव देखने को नहीं मिला है. मीठापुर बस स्टैंड के पास यातायात सामान्य है और बिहार के विभिन्न जिलों में जाने वाली बसें यहां से लगातार खुल रही हैं. पटना बाईपास पर भी गाड़ियां सुचारु ढंग से चल रही है. राजधानी के मुख्य मार्गों पर बंद का कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है.

मीठापुर बस स्टैंड का नजारा

सुचारु रूप से चल रही बसें
मीठापुर बस स्टैंड के पास मौजूद राहगीर और यात्रियों ने बताया कि पटना में भारत बंद का कोई प्रभाव नहीं है. कुछ इसका असर बता रहे हैं. कुछ यात्रियों ने बताया कि गली-मोहल्ले में कुछ कार्यकर्ता जरुर नजर आ रहे हैं. अलग-अलग इलाकों में बंद को सफल बनाने के लिए बंद समर्थक जरुर कोशिश करते नजर आ रहे हैं. हालांकि, मगर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है.

देखिए रिपोर्ट

तेजस्वी के कार्यक्रम में जुटे कार्यकर्ता
बता दें कि प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे को लेकर भीम आर्मी ने बंद का आयोजन किया है. भारत बंद को महागठबंधन के तमाम घटक दलों ने समर्थन दिया है. हालांकि, बंद के समर्थन में कोई भी महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़कों पर नहीं दिख रहे हैं. आरजेडी के कार्यकर्ता वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में पहुंचे हैं जहां तेजस्वी यादव के 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को लेकर व्यस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details