पटनाःराजधानी पटना के पीएमसीएच में स्थित भामाशाह भोजन सेवा केंद्र अस्पताल में आने वाले हर गरीब मरीजों और उनके परिजनों के बीच काफी लोकप्रिय है. इसकी वजह यह है कि इस आसमान छूती महंगाई में यहां मात्र 15 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है. इतना ही नहीं यहां ऑपरेशन कराने वाले गरीब मरीजों को निशुल्क खिचड़ी भी वितरण किया जाता है.
'सेवा भाव से चलाते हैं भामाशाह भोजन सेवा केंद्र'
भामाशाह भोजन सेवा केंद्र के संचालक विजय कुमार ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से पीएमसीएच में सेवा केंद्र चला रहे हैं. इसकी शुरुआत मरीजों और उनके परिजनों की सेवा के दृष्टिकोण से किया गया था. उन्होंने बताया कि यहां ऑपरेशन वाले मरीजों को निशुल्क खिचड़ी दी जाती है. मरीजों के लिए उनके परिजन जब पानी और दूध गर्म कराने के लिए यहां पहुंचते हैं. तो यह भी निशुल्क गर्म किया जाता है.
भामाशाह भोजन सेवा केंद्र के संचालक विजय कुमार विजय कुमार ने बताया कि वह भामाशाह भोजन सेवा केंद्र को व्यवसाय के दृष्टिकोण से नहीं चलाते हैं. बल्कि सेवाभाव के दृष्टिकोण से चलाते हैं, इसलिए यहां फायदे और नुकसान का कोई मतलब नहीं बनता.
ये भी पढ़ेंःखबर अच्छी है: कोरोना वैक्सीन का ट्रायल पटना एम्स में आज से शुरू
दो अन्य जगहों पर भी चलता है भोजन सेवा केंद्र
विजय कुमार ने बताया कि दो अन्य जगह पर भी वह इसी प्रकार के भोजन सेवा केंद्र चलाते हैं. एक पटना के गांधी मैदान के पास और दूसरा बाजार समिति के पास. उन्होंने बताया कि दिन के समय में 15 रुपये की थाली में चावल, दाल, भुजिया, पापड़, अचार और चटनी मिलता है. जबकि शाम के समय थाली में पांच रोटी, दाल, सब्जी, चटनी अचार और सलाद दिया जाता है.
रोजाना 800 से 1000 लोग खाते हैं खाना
संचालक ने बताया कि इस भोजन सेवा केंद्र को चलाने में उन्हें कुछ आर्थिक नुकसान होता है. लेकिन उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं रहती क्योंकि उनके पास इतना सामर्थ्य है कि वह नुकसान सह सकें. उन्होंने कहा कि उनका मूल उद्देश्य मरीजों की सेवा है, क्योंकि पीएमसीएच में आने वाले 80% मरीज गरीब रहते हैं. असहाय और लाचार मरीजों को वो निशुल्क भोजन मुहैया कराते हैं. विजय कुमार ने बताया कि उनके यहां रोजाना 800 से 1000 की संख्या में लोग पहुंचते हैं और खाना खाते हैं.
भामाशाह भोजन सेवा केंद्र में खाना खा रहे रामचंद्र सिंह ने बताया कि उन जैसे गरीबों के लिए मात्र 15 रुपये में भोजन मुहैया हो जाता है. इस कारण उन्हें पीएमसीएच में आकर इलाज करवाने में काफी सुविधा होती है.