बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सूबे में वैक्सीन की भारी कमी, कोविड टीका सब के लिए जल्द मुफ्त में हो उपलब्ध- भक्त चरणदास - corona vaccine

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास ने कहा कि सूबे में के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है. केंद्र में NDA की सरकार और बिहार में भी NDA की सरकार होने के बावजूद इस संकट की घड़ी में बिहार को मदद नहीं मिल रहा. पढ़ें पूरी खबरें...

Bhakt Charan Das
Bhakt Charan Das

By

Published : Jun 2, 2021, 2:09 PM IST

नयी दिल्ली/पटना: बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) प्रभारी भक्त चरणदास (Bhakta Charan Das) ने राज्य में कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) को लेकर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र सरकार के पास कोई ठोस नीति नहीं है. देश में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ की भारी कमी है. जैसे तैसे कोविड के खिलाफ जंग लड़ा जा रहा है. यह देखकर बहुत दुख होता है.

यह भी पढ़ें -Corona Vaccination Campaign: पटना में एएनएम के भरोसे टीकाकरण अभियान, डॉक्टर नदारद

"बिहार के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी है. केंद्र में NDA की सरकार और बिहार में भी NDA की सरकार होने के बावजूद इस संकट की घड़ी में बिहार को मदद नहीं मिल रहा. कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन सबसे अहम हथियार है. केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी को जल्द दूर करना चाहिए."- भक्त चरणदास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

उन्होंने कहा कि राज्य में बड़े स्तर पर वैक्सीन अभियान चलाने की जरुरत है. केंद्र सरकार को यूनिवर्सल वैक्सीन पॉलिसी लानी चाहिये. जिससे सभी के लिए टीकाकरण संभव हो पाये. बिहार सहित पूरे देश में टीकाकरण सब के लिए मुफ्त में उपलब्ध होना चाहिए और लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाए.

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास

केंद्र सरकार उठाए ठोस कदम
"हजारों करोड़ रुपये सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट, राम मंदिर निर्माण, स्टैचू बनाने पर खर्च हो रहे है तो जनता की जान बचाने के लिये मुफ्त टीका देने पर केंद्र सरकार हजार करोड़ रुपया क्यों खर्च नहीं कर सकती? इस दिशा में केंद्र सरकार को ठोस कदम जल्द से जल्द उठाना चाहिए."- भक्त चरणदास, बिहार कांग्रेस प्रभारी

यह भी पढ़ें -मोदी सरकार ने 7 साल में गंवाई 70 साल की कमाई: कांग्रेस

जरुरी सलाह देती रहती है कांग्रेस
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की सलाह को केंद्र सरकार नहीं मानती है. उनकी अनदेखी करती है. इस आपात स्थिति में केंद्र सरकार को सबको साथ लेकर चलना चाहिए. कांग्रेसलगातार केंद्र सरकार को जरुरी सलाह देती रहती है. केंद्र सरकार को उसपर अमल करना चाहिए. विपक्ष की आवाज दबाई नहीं जा सकती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details