पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. बिहार के अधिकांश जिलों का दौरा करने के बाद उन्होंने तमाम कांग्रेसी नेताओंऔर कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के लिए कई टास्क दिए हैं.
यह भी पढ़ें-प्रतिष्ठा पर चोट! इतिहास में पहली बार मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को चेताया, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये
संगठन की मजबूती के लिए भक्त चरण दास ने बुधवार को सभी जिला के अध्यक्षों और राज्य स्तरीय नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में आए नेताओं ने भक्त चरण दास द्वारा किए गए जिलों की यात्रा की सराहना की. सुपौल के जिला अध्यक्ष बिमल कुमार यादव ने कहा कि जब कभी पार्टी के उच्च स्तरीय नेता जिला और प्रखंडों का दौरा करते हैं तो पार्टी के कार्यकर्ता नए ऊर्जा से लबरेज हो जाते हैं. प्रदेश प्रभारी ने जिस तरह से जिला के अलावा कई प्रखंडों का दौरा किया उसका सकारात्मक प्रभाव दिखना शुरू हो गया है.
प्रभारी की यात्रा से कार्यकर्ताओं का बढ़ा उत्साह
अररिया के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा "जो कार्यकर्ता और नेता पटना या दिल्ली जाकर पार्टी के बड़े नेताओं से नहीं मिल सकते उन्हें काफी फायदा हुआ है. नए प्रभारी जब से क्षेत्र दौरा कर रहे हैं पार्टी के अंतिम पायदान पर खड़े कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है. सभी कार्यकर्ता अपनी बात प्रभारी के समक्ष रखने में खुद को सहज महसूस करते हैं."