बिहार

bihar

ETV Bharat / state

13 दिनों के बिहार दौरे पर भक्त चरणदास, जमीन मजबूत करने की बनेगी रणनीति - आज बिहार पहुंचेगे भक्त चरणदास

बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद आज दूसरी बार भक्त चरणदास बिहार आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान वह 13 दिनों तक बिहार में रहेंगे. कार्यकर्ताओं से मिलकर संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाएंगे.

भक्त चरणदास
भक्त चरणदास

By

Published : Jan 25, 2021, 8:07 AM IST

Updated : Jan 25, 2021, 11:22 AM IST

पटनाः बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास आज से 13 दिनों के बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह कई जिलों की यात्रा पर निकलेंगे. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर सदाकत आश्रम में झंडोत्तोलन समारोह में शामिल होंगे और किसान तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

27 जनवरी को वैशाली और मुजफ्फरपुर भी जायेंगे जहां कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे कि पार्टी को मजबूत कैसे किया जाये? संगठन में कहां बदलाव करने की जरुरत है? कार्यकर्ताओं की समस्याएं क्या हैं? बिहार सरकार को हर मोर्चे पर घेरने की रणनीति बनाएंगे.

दूसरी बार बिहार आ रहे हैं भक्त चरणदास

बता दें कि बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास 5 फरवरी तक अलग-अलग जिलों का दौरा करेंगे. 6 को दिल्ली वापस लौट जायेंगे. उनके दौरे के दौरान कई लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया जायेगा. इसके पहले बिहार विधानसभा में 70 सीटों पर पार्टी चुनाव पार्टी लड़ी थी जिसमें केवल 19 सीट ही जीत पायी थी. अब फिर से फिर से पार्टी अपनी जड़ें मजबूत करने की कवायद में जुट गयी है. बिहार कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद भक्त चरणदास का यह बिहार दूसरा दौरा है. कुछ दिन पहले ही उनको बिहार प्रभारी बनाया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-'साइकिल गर्ल' से PM करेंगे वर्चुअल संवाद, ईटीवी भारत से ज्योति ने कहा-सपने में भी नहीं सोचा था

जारी किया था वीडियो

बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास के इस दौरे पर कई लोग कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. लेकिन, रविवार को भक्त चरणदास ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्ष, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और सभी कार्यकारी अध्यक्षों से कहना चाहता हूं की मेरा बिहार दौरा शुरू होने से पहले या बिहार दौरे के समय किसी भी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को कांग्रेस में शामिल न कराएं.

Last Updated : Jan 25, 2021, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details