बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में विधायकों के साथ हुई मारपीट के लिए CM नीतीश कुमार माफी मांगें: कांग्रेस प्रभारी

भक्त चरण दास ने कहा कि जो नीतीश कुमार ताउम्र समाजवाद और लोकतंत्र की दुहाई देकर राजनीति करते रहे. वह आज भाजपा के साथ रहकर तानाशाह हो गए हैं. उन्हें विधायकों से माफी मांगनी चाहिए.

भक्त चरण दास
भक्त चरण दास

By

Published : Mar 24, 2021, 9:26 PM IST

पटना: मंगलवार को बिहार विधानसभा में हुई घटना की निंदा करते हुए कांग्रेस लगातार बिहार सरकार पर हमला बोल रही है. बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास ने विधानसभा में हुई घटना पर नीतीश एनडीए सरकार से कार्रवाई की मांग की.

ये भी पढ़ेंः ''सुन लो तेजस्वी, अपनी कब्र मत खोदो- जबान पर लगाम रखो, वरना...''

भक्त चरण दास ने कहा 'बिहार के इतिहास में पहली बार सदन के भीतर पुलिस बुलाई गई. पुलिस के द्वारा जिस तरह से माननीय विधायकों के साथ बदसलूकी और मारपीट की गई. उससे पूरे देश में बिहार की निंदा हुई है. सरकार को सदन में पुलिस बुलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.'

देखें वीडियो

'माफी मांगें नीतीश कुमार'
भक्त चरण दास ने कहा 'जो नीतीश कुमार ताउम्र समाजवाद और लोकतंत्र की दुहाई देकर राजनीति करते रहे. वह आज भाजपा के साथ रहकर तानाशाह हो गए हैं. बिहार में पुलिस का राज कायम करना चाहते हैं. एनडीए की सरकार केंद्र के साथ-साथ राज्यों में भी विपक्ष की आवाज दवाना चाहती है. राज्यों में पुलिस राज कायम करना चाहती है. नीतीश कुमार को इस घटना के लिए माफी मांगनी चाहिए.

कांग्रेस नेता ने कहा कि 25 मार्च और 5 अप्रैल को किसान के मुद्दे पर कांग्रेस राज्य भर में धरना प्रदर्शन करेगी और बिहार में लागू किए गए काला कानून से जनता को अवगत कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details