पटनाः आरजेडी प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि एनडीए गठबंधन में सिरफुटव्वल जारी है. यही कारण है कि उनके नेता अपने-अपने खेमे के नेताओं को आगे बढ़ाने की होड़ में बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि आजकल रातो-रात स्लोगन बदला जा रहा है. निश्चित तौर पर जनता भी रातो-रात उनकी सरकार को बदल देगी. अगली बार राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी.
बोले भाई वीरेंद्र- नीतीश कुमार का हाल अब 'ठीके है' वाला ही है - RJD spokesperson
जेडीयू पर तंज कसते हुए भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार में 'ठीके है' किस हालात में कहा जाता है ये जेडीयू के लोग जानते हैं. जब वह आरजेडी के साथ थे तो 'बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है' का नारा दिया गया था.
'एनडीए में मतभेद तो होना ही था'
भाई वीरेंद्र ने कहा कि हम लोग पहले से ही कह रहे थे कि आज नहीं तो कल दोनों दलों के बीच मतभेद होगा. जो आज देखने को मिल रहा है. जनता सब कुछ देख रही है. उन्होंने कहा कि जब हमारे साथ थे तो क्या नारा था, याद किजिये 'बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है'. आज 'ठीके है' का नारा दिया जा रहा है. इसका मतलब साफ है. बिहार में ठीके है किस हालात में कहा जाता है ये जेडीयू के लोग जानते हैं. अब सीएम नीतीश कुमार का हाल ठीके है वाला ही है.
'बैकफुट पर आ गए हैं नीतीश कुमार'
बीजेपी और जेडीयू नेताओं के बीच हो रही बयानबाजी को लेकर लगातार विपक्ष निशाना साध रहा है. आरजेडी के नेताओं का साफ-साफ कहना है कि वर्तमान में एनडीए में नीतीश कुमार की साख घटी है और इसी का परिणाम है कि बीजेपी के लोग खुलेआम बयानबाजी कर रहे हैं. आरजेडी के साथ नीतीश कुमार थे तो ऐसी हालात कभी नहीं हुई थी. निश्चित तौर पर नीतीश कुमार बैकफुट पर चले गए हैं.