बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: बढ़ते क्राइम को लेकर बोले भाई विरेंद्र- सरकार को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं - crime in bihar

नीतीश कुमार पर हमला करते हुए भाई बिरेंद्र ने कहा कि क्राइम कंट्रोल को लेकर सरकार अपनी पीठ खुद ही थपथपाती थी. लेकिन अब अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. अपराधी किसी को नहीं छोड़ते. चाहे वो आम आदमी हो या कोई पुलिस अधिकारी.

आरजेडी नेता भाई विरेंद्र

By

Published : Aug 23, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Aug 23, 2019, 12:54 PM IST

पटना:बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. आरजेडी नेता भाई विरेंद्र ने बढ़ते क्राइम पर कहा कि बिहार में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं बची है. बिहार में अपराधी मस्त हैं और सरकार पस्त हो गई है.

सरकार पर हमला करते हुए भाई बिरेंद्र ने कहा कि लोग पहले कहा करते थे कि यह सरकार सुशासन की सरकार है. सरकार क्राइम कंट्रोल को लेकर अपनी पीठ खुद ही थपथपाती थी. लेकिन अब अपराध का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. अपराधी किसी को नहीं छोड़ते. चाहे वो आम आदमी हो या कोई पुलिस अधिकारी.

आरजेडी नेता भाई विरेंद्र का बयान

'सरकार को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं'
उन्होंने कहा कि बिहार में मॉब लिंचिंग की घटना बढ़ गई है. बच्चा चोरी के नाम पर आये दिन निर्दोष लोगों की पिटाई हो रही है. इस अफवाह में न जाने कितने बेगुनाहों की जान जा रही है. फिर भी सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है. महिलाओं के साथ दिनदहाड़े छेड़खानी और रेप जैसी शर्मानाक घटना हो रही है. यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं. इसलिए सरकार को एक भी मिनट अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है.

Last Updated : Aug 23, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details