बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले भाई वीरेंद्र- स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, सरकार का पूरा सिस्टम ही बेकार - health system in bihar

अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की भारी कमी को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. विपक्ष इसे लेकर सदन में सवाल उठाएगा.

भाई वीरेंद्र, आरजेडी विधायक

By

Published : Jul 3, 2019, 12:04 PM IST

पटनाःस्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पतालों की स्थिति को लेकर कोर्ट में पेश किए गए हलफनामे पर विपक्ष अब सरकार को घेरने में लग गया है. इसको लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार का पूरा सिस्टम ही बेकार हो चुका है. सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही नहीं सभी विभागों की हालत खस्ताहाल है.

'सदन में पेश करूंगा आंकड़ा'

कोर्ट में पेश किए गए हलफनामा के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ की कमी के साथ बेड की भी भारी कमी है. इस कमी को लेकर विपक्ष अब कई सवाल खड़े करने लगा है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमने विधानसभा में अल्पसूचित भी दिया है और साफ है कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग नहीं, बल्कि सरकार ही नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो पद सृजित हैं उनपर कितनी बहाली हुई है ये सारे आंकड़े मेरे पास हैं, जिसे मैं सदन में रखूंगा. विधायक ने कहा कि सिर्फ 15 से 20 फीसदी ही बहाली की गई है.

लूट खसोट में लगी है सरकार- भाई वीरेंद्र

आरजेडी विधायक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों, नर्सों और बेड की भारी कमी है, क्योंकि सरकार ने जो लिस्ट जारी की और जो संकल्प लिया उस पर कोई काम नहीं हुआ. सिर्फ रुपयों की लूटपाट मची है. कोई काम नहीं हो रहा है.

बयान देते विधायक भाई वीरेंद्र

सरकार पर उठ रहे सवाल

मालूम हो कि मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत के बाद डॉक्टरों की कमी पर लगातार सवाल उठ रहे थे. अब स्वास्थ्य विभाग के हलफनामे से साफ हो गया है कि बिहार में डॉक्टरों की भारी कमी है और आरजेडी को सरकार पर हमला करने का एक बड़ा मुद्दा मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details