पटनाःस्वास्थ्य विभाग के सरकारी अस्पतालों की स्थिति को लेकर कोर्ट में पेश किए गए हलफनामे पर विपक्ष अब सरकार को घेरने में लग गया है. इसको लेकर आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार का पूरा सिस्टम ही बेकार हो चुका है. सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही नहीं सभी विभागों की हालत खस्ताहाल है.
'सदन में पेश करूंगा आंकड़ा'
कोर्ट में पेश किए गए हलफनामा के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य स्टाफ की कमी के साथ बेड की भी भारी कमी है. इस कमी को लेकर विपक्ष अब कई सवाल खड़े करने लगा है. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमने विधानसभा में अल्पसूचित भी दिया है और साफ है कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग नहीं, बल्कि सरकार ही नहीं चल रही है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में जो पद सृजित हैं उनपर कितनी बहाली हुई है ये सारे आंकड़े मेरे पास हैं, जिसे मैं सदन में रखूंगा. विधायक ने कहा कि सिर्फ 15 से 20 फीसदी ही बहाली की गई है.