बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव को मिले 'भारत रत्न', रिहाई तक धरने पर बैठे रहेंगे: भाई दिनेश - Bhai dinesh sit-in demonstration

पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद बिहार की सियासत गरमा गयी है. जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश पप्पू यादव की रिहाई को लेकर गांधी मैदान थाने के बाहर धरने पर बैठ गए.

पटना
पटना

By

Published : May 11, 2021, 2:38 PM IST

Updated : May 11, 2021, 2:54 PM IST

पटना:कोविड महामारी एक्ट और लॉकडाउन उल्लंघनमामले को लेकर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को गिरफ्तार किया गया है. पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है. जन अधिकार पार्टी के सैकड़ों समर्थक गांधी मैदान थाने के बाहर पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जाप कार्यकर्ताओं का साथ देने के लिए जगदीशपुर के पूर्व विधायक भाई दिनेश भी थाने के बाहर रिहाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं.

यह भी पढ़ें; ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #ReleasePappuYadav

सभी जाप नेताओं को गिरफ्तार करें
जगदीशपुर के पूर्व विधायक ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे राज्य में उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं. उन्होंने कहा, 'अगर पप्पू यादव ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, तो उनके साथ जन अधिकार पार्टी के कई नेताओं ने भी इस प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है. ऐसे में पुलिस को जन अधिकार पार्टी के सभी नेताओं को गिरफ्तार करना चाहिए था'.

'देखिये ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटे को चरितार्थ कर दिया है पटना पुलिस ने. छपरा सांसद के घर 40 एंबुलेंस 2 साल से रखा हुआ था. एंबुलेंस के अभाव में मरीज दम तोड़ते थे. पप्पू यादव ने उसे उजागर किया. राज्य सरकार और केंद्र सरकार को लगा उनकी देश भक्ति के सर्टिफिकेट पर सवाल उठेगा. इसलिए सरकार ने उन्हें गिरफ्तार करवाया'.-भाई दिनेश, पूर्व विधायक जगदीशपुर

पप्पू यादव के लिए भारत रत्न की अनुशंसा
वहीं, उन्होंने कहा कि वह पप्पू यादव की आवाज को दबाना चाहते हैं. आज नीतीश कुमार की आत्मा में योगी और मोदी की आत्मा घुस गयी है. जाप प्रमुख आज सत्ता और विपक्ष दोनों की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने लोगों की मदद की और सत्ता की कमियों को दिखाया. उन्होंने नीतीश कुमार से अपील कर कहा कि पप्पू यादव को भारतरत्न से सम्मानित करने के लिए अनुशंसा करना चाहिए. वहीं, भाई दिनेश ने कहा कि जब तक पप्पू यादव को रिहा नहीं करेंगे तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें; पप्पू यादव के लिए खड़ी हुई कांग्रेस, कहा- आवाज दबाने में जुटी है सरकार

यह भी पढ़ें: बिहार में पंचायत चुनाव का टलना एनडीए के लिए बनेगा परेशानी का सबब, विधान परिषद में अंकगणित पर पड़ेगा असर

यह भी पढ़ें; पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार

Last Updated : May 11, 2021, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details