बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मांझी की 'धमकी' पर बोले भाई विरेंद्र- महागठबंधन में सब ठीक है - Bhai Virendra

जीतन राम मांझी ने कहा कि सीट बंटवारे के मामले पर 18 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि महागठबंधन 'हम' को कितनी सीटें दे रही है. उन्होंने यह भी बताया कि सीट बंटवारे को लेकर वह जल्द ही लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगे.

भाई विरेंद्र

By

Published : Feb 12, 2019, 9:15 PM IST

पटना: 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी के नए बयान से महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर नए सिरे से खींचतान शुरू हो गयी है. हालांकि राजद प्रवक्ता भाई विरेंद्र ने कहा कि सब जल्द ही ठीक हो जाएगा. उनका कहना है कि जल्द ही महागठबंधन का शीर्ष नेतृत्व साथ बैठकर सीट शेयरिंग पर फंसा पेंच सुलझा लेगा.

महागठबंधन में नहीं सुनी जा रही मांझी की

हम में टूट से पहले ही पार्टी मझधार में है. प्रदेश अध्यक्ष वृषण पटेल ने मुंगेर सीट नहीं मिलने से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया हैं. उससे पहले प्रवक्ता दानिश रिजवान भी पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. मांझी के तेवरों से साफ लग रहा है कि महागठबंधन में उनकी सुनी नहीं जा रही है.

भाई विरेंद्र, आरजेडी विधायक

कई दूसरे विकल्प हैं मौजूद

बता दें कि मांझी ने आज तल्ख तेवरों में कहा है कि रालोसपा से कम सीटें उन्हें मंजूर नहीं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन में उन्हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिलती है तो उनके पास कई विकल्प मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details