बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भाई वीरेंद्र का दावा- 160 सीटों पर जीत रही है महागठबंधन, तेजस्वी होंगे मुख्यमंत्री - बिहार महासमर 2020

महागठबंधन को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है और यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोग की जरूरत पड़ेगी, तो क्या महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार से सहयोग लेंगे. जिसके जवाब में भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमें उनके सहयोग की जरूरत नहीं है, क्योंकि महागठबंधन 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर रही है.

भाई वीरेंद्र
भाई वीरेंद्र

By

Published : Nov 6, 2020, 12:52 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर तीसरे चरण का मतदान होना है. उससे पहले आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता सह विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि महागठबंधन 160 सीटों पर जीत दर्ज कर रही है. दरअसल, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 78 सीटों पर होना है. उससे पहले 5 नवंबर को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी आखरी सभा में यह ऐलान किया है कि यह मेरा आखरी चुनाव होगा. जिसके बाद जेडीयू के अंदर असमंजस की स्थिति है, तो वहीं आरजेडी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर चुटकी लेना शुरू कर दिया है.

'नीतीश कुमार के चेहरे से उब गए हैं लोग'
भाई वीरेंद्र ने कहा है कि नतीजे आने से पहले ही सीएम नीतीश कुमार ने अपने सारे हथियार डाल दिए हैं और उनके इस बयान पर लोग भी अब समझ गए हैं. वहीं भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग भी खाली करना शुरू कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब वह मुख्यमंत्री आवास खाली करने जा रहे हैं. जनता का रुझान पहले ही सबको पता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बार बिहार की गद्दी पर नहीं बैठने वाले है. जनता पहले से ही परिवर्तन के मूड में थी, नीतीश कुमार के चेहरे से बिहार के लोग अब उब गए थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'महागठबंधन 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर रही है'
मुख्यमंत्री के बयान पर भाई बिरेंद्र ने कहा कि हमने तो पहले ही कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू नाम की चीज नहीं रहेगी और वही होने जा रहा है. यदि महागठबंधन को पूर्ण बहुमत नहीं मिलता है और यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहयोग की जरूरत पड़ेगी, तो क्या महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार से सहयोग लेंगे. जिसके जवाब में भाई वीरेंद्र ने कहा कि हमें उनके सहयोग की जरूरत नहीं है, क्योंकि महागठबंधन 160 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर रही है.

  • बता दें कि 7 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 नवंबर को जनसभा कर रहे थे. उन्होंने अपनी आखरी सभा में यह घोषणा की है कि यह मेरा आखरी चुनाव होगा. जिसको लेकर राजनीति गरम है. देखने वाली बात होगी कि मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद जनता का रुझान क्या होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details