पटना: राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया है. राजद प्रवक्ता भाई वीरेन्द्र ने कहा कि सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है. अपराधी सरकार चला रहे हैं.
भाई वीरेंद्र ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं खासकर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की लगातार हत्याएं हो रही है. इन घटनाओं के पीछे कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री का हाथ हाथ है. ऐसे में पूरे मामले की जांच होनी चाहिए.
बिहार में बढ़ते अपराध के पीछे CM नीतीश कुमार का हाथ : RJD - तेजस्वी यादव
भाई वीरेन्द्र ने सीएम नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार के बढ़ते अपराध में नीतीश कुमार का हाथ है.
'क्या नीतीश कुमार का DNA ठीक हो गया'
भाई वीरेंद्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मौन धारण पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि सीएम तीन मार्च को होने वाली रैली की तैयारी में लगे हैं. इससे पहले बिहार की जनता को जबाब देना होगा. जिस प्रधानमंत्री ने इनके डीएनए पर सवाल उठाया था. उनके डीएनए का क्या हाल है. क्या उनका डीएनए ठीक हो गया?
एनडीए की सरकार जानी तय है - भाई वीरेन्द्र
राजद प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए की बैतरणी पर सवार होकर नीतीश कुमार पार होना चाहते हैं, लेकिन जनता की अदालत ने इसबार इनके खिलाफ फैसला कर लिया है. इस बार एनडीए की सरकार जानी तय है और नीतीश कुमार नेस्तनाबूद हो जाएंगे.