पटना: एक दिन पूर्व पटना स्थित एनएमसीएचअस्पताल में डॉक्टर या कहे अस्पताल की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल के परिसर में मौत हो गई थी. जिसके बाद अब विपक्ष भी बिहार सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल उठा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना: NMCH में कोरोना से 3 मरीज की मौत
बता दें बिहटा स्थित एक उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे स्थानीय राजद विधायक और पार्टी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने इस घटना को लेकर बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह लापरवाह है.
"प्रदेश की जनता के लिए कोई फिक्र नहीं है. अगर फिक्र होती तो कल जिस तरह से घटना पटना के एक बड़े अस्पताल में हुई, वह शायद नहीं होती. उस अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री भी मौके पर पहुंचे थे. लेकिन अस्पताल के सभी डॉक्टर उनके स्वागत में लगे हुए थे. जिसके कारण एक संक्रमित मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई. देश में संक्रमण का आकार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. केवल सरकार भाषण बाजी और जुमलेबाजी कर रही है. जो भी प्रदेश और देश में घटना घट रही है, उस पर सरकार पूरी तरह दोषी है. वो चाहे देश की सरकार हो या प्रदेश में डबल इंजन की सरकार. इन को प्रदेश की जनता की कोई फिक्र नहीं है"- भाई वीरेंद्र, राजद विधायक
ये भी पढ़ें:कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी, यात्रियों की हो रही जांच चुनाव प्रचार में लगे हैं प्रधानमंत्री
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय प्रदेश की जनता की चिंता के बजाय बंगाल के चुनाव में लगे हुए हैं, इस पर भाई वीरेंद्र ने कहा कि जिन पांचों राज्यों में चुनाव हो रहे हैं. उस जगह कोरोना शायद एक भी नहीं है. क्योंकि वहां पर प्रधानमंत्री मोदी जी चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं.
"चुनाव खत्म होते ही उस राज्य में भी कोरोना अपना असर दिखाने लगेगा. लेकिन जिस राज्य में चुनाव नहीं हो रहे हैं, उस राज्य में कोरोना पूरी तरह हावी हो चुका है. देश के प्रधानमंत्री को देश की जनता की बजाय चुनाव में काफी दिलचस्पी है. शायद इसलिए देश की जनता की फिक्र के बजाय वह पूरा समय चुनाव पर बिता रहे हैं. देश में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. लेकिन सरकार के तरफ से कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया. देश में वेलकम ट्रम्प कह कर कोरोना को दिल्ली में लाये थे. ताकि देश मे अन्य मुद्दाेजैसे बेरोजगारी, शिक्षा या अन्य मुद्दों से देश की जनता को भटकाया जा सके. आज इससे देश के हालात काफी खराब हैं. काफी संख्या में लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं. महंगाई भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. इस तरह से देश की सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है"- भाई वीरेंद्र, राजद विधायक
ये भी पढ़ें:चुनाव प्रचार से लौटे तेजस्वी यादव, कहा- कोरोना संक्रमण काल में अस्पतालों में नहीं है कोई सुविधा
अस्पताल परिसर में मरीज मौत
बता दें पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज में मंगलवार की दोपहर एक कोरोना संक्रमित मरीज की अस्पताल परिसर में मौत हो गयी थी. उस वक्त अस्पताल में खुद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय निरीक्षण करने पहुंचे थे. मौत का कारण यह था कि मंत्री के स्वागत में अस्पताल के तमाम डॉक्टर और स्टाफ भी लगे हुए थे. जिसके कारण संक्रमित मरीज को अस्पताल में एडमिट तक नहीं किया गया. इसकी वजह से अस्पताल के परिसर में ही मरीज ने दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था.