बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ीः भाई दूज पर भाइयों की लंबी उम्र की हुई कामना, गोधन कूटने के लिए बहनों में उत्साह - patna news

पटना के मसौढ़ी में बहनों ने भाई दूज (Bhai Dooj) के मौके पर गोधन कूटकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की. यहां सुबह से ही भैया दूज को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

भैया दूज
भैया दूज

By

Published : Nov 6, 2021, 3:44 PM IST

पटनाःभाइयों की लंबी उम्र की कामना को लेकर पूरे देश में भाई दूज (Bhai Dooj) मनाया जा रहा है. बिहार में भैया दूज यानी गोधन पर्व की धूम है. भाई दूज के मौके पर पटना के मसौढ़ी (Masaurhi) में भी बहनों ने गोधन कूटकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की.

यह भी पढ़ें-आज है गोवर्धन पूजा, यहां जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

कार्तिक मास में मनाया जाने वाला गोधन यानी भैया दूज का पर्व बहुत ही खास है. यह पर्व भाई और बहन के प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. भैया दूज को को लेकर बहनों में काफी उत्साह है. इस दिन बहनें अपने भाई को टीका लगाती हैं और आरती करती हैं. उनके लंबी उम्र की कामना भी करती हैं. भैया दूज को लेकर ग्रामीण इलाकों में बहनो में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बहनें सुबह से ही लोग गोधन कूटने को लेकर उत्साहित हैं.

भैया दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं. रक्षाबंधन में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं, वहीं भाई दूज के अवसर पर बहन अपने भाई की लंबी आयु के लिए प्रार्थना करती हैं. रक्षाबंधन पर बहन भाई के घर आती है तो भैया दूज पर भाइयों को विवाहित बहन के घर जाने और मंगल तिलक कराने की परंपरा रही है.

देखें वीडियो


यह भी पढ़ें -भाई की मौत की कामना के बाद भटकैया के कांटे से जीभ दागती हैं बहनें, फिर लंबी उम्र की मांगती हैं दुआएं

पौराणिक मान्यता है कि भगवान सूर्य के पुत्र यमराज और पुत्री यमुना के बीच काफी स्नेह और प्रेम था. मृत्यु के देवता यमराज अपनी बहन यमुना के अनेकों बार बुलाने के बाद उनके घर गए थे. यमुना के घर यमराज के आने से उसकी खुशी का ठिकाना न रहा.

यमुना ने अपने भाई यमराज को भोजन कराया और तिलक कर उनके खुशहाल जीवन की प्रार्थना की. बहन के सत्कार से यमराज खुश हो गए और बहन यमुना से वर मांगने को कहा. यमुना ने कहा आप हर साल इस दिन मेरे घर आया करो और इस दिन जो बहन अपने भाई का तिलक करेगी उसे आपका भय नहीं रहेगा. यमराज ने यमुना को आशीष प्रदान किया. कहते हैं इसी दिन से भाई दूज पर्व की शुरुआत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details