पटना:रविवार को जल जीवन हरियाली को लेकर बिहार सरकार ने मानव श्रृंखला का निर्माण करवाया था. सरकार ने दावा किया कि इस मानव श्रृंखला में 5 करोड़ 60 लाख लोग शामिल हुए. वहीं सरकार के इस दावे को आरजेडी झूठ बता रही है. राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा कि यह सरकार झूठी, बहरी और गूंगी है.
मानव श्रृंखला में शामिल लोगों की संख्या को लेकर झूठ का पुलिंदा बांध रही सरकार : RJD
राजद नेता ने कहा कि आरजेडी ने पूरे बिहार से मानव श्रंखला को लेकर फीडबैक भी लिया था. लेकिन सरकार जो दावा कर रही है, वह सब बेकार की है.
'झूठा दावा कर रही सरकार'
भाई वीरेंद्र ने कहा कि बिहार की जनसंख्या लगभग 12 करोड़ है और सरकार दावा कर रही है कि 5 करोड़ 60 लाख लोग सड़क पर ही खड़े थे. इससे बड़ा झूठ और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि हम मनेर से विधायक हैं और हम अपने क्षेत्र में ही थे. हमने अपने क्षेत्र में देखा की सड़कें सुनी थी. लोग कहीं खड़े नहीं थे. राजद नेता ने कहा कि आरजेडी ने पूरे बिहार से मानव श्रंखला को लेकर फीडबैक भी लिया था. लेकिन सरकार जो दावा कर रही है, वह सब बेकार की है.
'सरकारी पैसे लूट रही सरकार'
भाई वीरेंद्र ने कहा कि सरकार सिर्फ सरकारी पैसे लूट रही है. सरकार को कुछ करना नहीं है. सिर्फ अपना चेहरा चमकाने के लिए जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा पानी की तरह लूटवा रहे हैं. इनको कुछ काम करना नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. हर दिन हत्या -लूट बलात्कार की घटना सामने आ रही है. लेकिन सरकार का इस पर ध्यान नहीं है. बल्कि लोगों का ध्यान भटका रही है.