बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः भगत सिंह छात्र नौजवान सभा ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक ने बताया कि 25 अक्टूबर को छात्रों को पुलिस ने बर्बरता पूर्वक पीटकर जेल में डाल दी थी. उन्होंने इन छात्रों को रिहा करने की मांग की.

patna
patna

By

Published : Dec 1, 2019, 4:49 AM IST

पटना: राजधानी स्थित कारगिल चौक पर भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के बैनर तले विभिन्न जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी की. सासाराम में 25 अक्टूबर को रेलवे के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में और जेएनयू में फीस वृद्धि के तरीके के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे थे.

जेएनयू में फीस वृद्धि का विरोध
प्रदर्शन करने आई पटना विश्वविद्यालय की छात्रा आकांक्षा कुमारी ने कहा कि दो मुद्दों को लेकर यह प्रदर्शन किया जा रह है. उन्होंने कहा कि 25 अक्टूबर को रेलवे के निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और उनकी बर्बरता पूर्ण पिटाई की गई थी. उन्होंने मांग की कि जेएनयू में फीस वृद्धि को वापस लिया जाए. साथ ही सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति लागू नहीं होना चाहिए.

छात्रों का प्रदर्शन

'छात्रों को रिहा करे सरकार'
भगत सिंह छात्र नौजवान सभा के संयोजक मनीष कुमार ने बताया कि 25 अक्टूबर को छात्रों को पुलिस ने बर्बरता पूर्वक पीटकर जेल में डाल दी थी और उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि इन छात्रों को रिहा किया जाए. साथ ही जेएनयू में हुए फीस वृद्धि को वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details