पटनाःआज प्रपोज डे (Propose Day 2023) है. रोज डे के बाद अगला दिन प्रपोज डे के नाम से जाना जाता है. इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक-दूसरे के सामने अपने प्यार का इजहार करते हैं. इस दिन का हर उस इंसान को बेसब्री से इंतजार होता है जो किसी को प्रपोज करना चाहता है. यह दिन अपने प्यार को जाहिर करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. आइये हम आपको बताएंगे कि आज इस प्रपोज डे पर बिहार की टिकटॉक गर्ल और साउथ फिल्मों की अदाकारा संचिता बसु (Bhagalpur Tiktok Girl Sanchita Basu) क्या कह रही हैं.
ये भी पढ़ेंःकौन हैं टिकटॉक स्टार संचिता बसु? साउथ फिल्मों में की एंट्री, अब बॉलीवुड से आ रहे ऑफर
संचिता को प्यार होने का है डरःसंचिता ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो डाला है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि 'कोई दिवाना मेरा दिलदार ना हो जाए, इस मौसम में कहीं मुझे प्यार ना हो जाए. ये वीडियो वैलेंटाइन वीक शुरु होने से ठीक पहले का है. वीडियो में वो पिंक कलर की टॉप और खुले बाल में बहुत ही प्यारी लग रही हैं. ये गाना साल 2003 में आए अलका याग्निक और उदित नारायण के एक अलबम जिंदा दिल का है. गाने के बोल हैं 'इकरार हो ना जाए', इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था, जो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है. गाने के लिरिक्स समीर के हैं. म्यूजिक डॉयरेक्टर नदीम सैफी और श्रवण राठौर हैं.
क्यों खास होता है प्रपोज डेःवैलेंटाइन वीक के दौरान प्रपोज डे सबसे खास होता है. इस दिन वो लोग जिन्हें किसी से प्यार होता हैं, उनसे अपने दिल की बात बताते हैं यानी अपने प्यार का इजहार करते हैं. साथ ही इस दिन प्रेमी प्रेमिका अपने प्यार को जीवन भर निभाने और साथ जिंदगी गुजारने और साथ जीने मरने के वादे भी करते हैं. प्रोपोज डे की शुरुआत कैसे हुई इसके पीछे कई कारण बताए जाते हैं, लेकिन सही मायने में प्रपोज डे कि शुरूआत तब से हुई जब 1477 में एक ऑस्ट्रियाई आर्कड्यूक मैक्सिमिलियन ने मैरी ऑफ बरगंडी को प्रपोज किया था. इसके बाद से ही इस खास दिन की शुरुआत हुई थी. इसी दिन 1816 में प्रिंसेस चार्लोट ने अपने होने वाले पति को प्रपोज किया था. तभी से प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन मनाया जाता है.
टिकटॉक गर्ल से कैसे बनी हिरोइनः भागलपुर के तिलकामांझी की रहने वाली संचिता बसु टिकटॉक गर्ल के नाम से फेमस हैं. संचिता ने 2019 में टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया था. जिसके बाद उनके फॉलोवर्स उनके वीडियो के काफी पसंद करने लगे. फिलहाल संचिता के इंस्टाग्राम पर 2.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. टिकटॉक से मशहुर हुई संचिता साउथ की फिल्मों में हिरोइन बन गईं. 2 सितंबर 2022 उनकी फिल्म 'फस्ट डे फस्ट शो' रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया. यह फिल्म साउथ के सिनेमाघरों से लेकर अमेरिका के शिकागो न्यूयॉर्क, बर्मिंघम में भी रिलीज की गई है. संचिता की फिल्म फस्ट डे फस्ट शो का प्रमोशन साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने किया था. यह फिल्म लव स्टोरी पर आधारित है. फिल्म को लेकर दर्शकों का कहना है कि उन्हें संचिता की एक्टिंग बेहद पसंद आई है. सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी संचिता की खूब तारीफ की है. संचिता को अब भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों से भी ऑफर आ रहा है.
कौन है संचिता बासु:संचिता बसु का जन्म बिहार के सहरसा जिले के सिथुहा गांव में 24 मार्च 2003 को हुआ था. इस वक्त वो अपने परिवार के साथ भागलपुर में रहती हैं. उनके परिवार में माता, पिता, दो बहनें और एक भाई हैं. संचिता भागलपुर के माउंट कार्मेल में 12वीं क्लास की छात्रा हैं. संचिता के पिता का नाम सुरेंद्र यादव है. उनकी मां का नाम बीना राय है. सचिंता को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी मां बिना राय का बड़ा योगदान है. संचिता शुरुआती दौर में अपनी मां के साथ रील्स बनाया करती थी. एक इंटरव्यू में संचिता ने बताया था कि वो मनोरंजन के लिए वीडियो बनाती थी, अभिनय करने की इच्छा भी थी, लेकिन इसकी कोई ट्रेनिंग उन्होंने नहीं ली. टिकटॉक वीडियो बनाते-बनाते ही उन्हें साउथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने का ऑफर मिल गया.