बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे 3 बदमाश, पुलिस ने हथियार के साथ कर लिया गिरफ्तार - बिहार पुलिस

पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को पकड़ा है. तलाशी के दौरान एक देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार बदमाशों में दो नाबालिग भी हैं, जिन्हे बाल सुधार गृह भेजा गया है.

बेऊर पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार
बेऊर पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2021, 10:06 AM IST

पटना:पुलिस ने किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बेउर थाना की पुलिसने बाईपास में एक पेट्रोल पम्प के पास अहले सुबह एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को उस समय धर दबोचा, जब वे किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में जमा हुए थे.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

चेकिंग में हथियार भी बरामद
पुलिस को इनके पास से तलाशी के क्रम में एक लोडेड देसी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. जिनका पेशा आपराधिक वरदातों को अंजाम देना था. साहेब कुमार पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. साहेब को जेल भेज दिया गया है. जबकि दो अन्य को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-Danapur Crime News: शख्स को मारने आए अपराधियों की गोली का निशाना बन गया बेटा, बदमाश फरार

दो नाबालिग बदमाश गिरफ्तार
प्रशिक्षु डीएसपी सह बेउर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान एक ग्लैमर बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने टोका तो वे लोग भागने लगे, उसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ और तलाशी के क्रम उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा और पांच कारतूस भी बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details