पटना:कांग्रेस से बर्खास्त बेनीपट्टी की विधायक भावना झा सोमवार से धन्यवाद यात्रा निकालेंगी. धन्यवाद यात्रा पर उनके साथ मधुबनी से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले शकील अहमद भी होंगे. भावना झा ने कहा कि शकील अहमद को समर्थन देकर वो बहुत ही खुश हैं.
रविवार को कांग्रेस मुख्यालय पहुंची बर्खास्त विधायक भावना झा ने कहा कि हम कांग्रेस के साथ थे, हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि शकील अहमद और विधायक भावना झा कांग्रेस से बर्खास्त हैं. लेकिन वह अभी भी खुद को पार्टी का मजबूत कार्यकर्ता मानती हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस को मजबूत करने के लिए ही वह शकील अहमद की मदद कर रही थीं.
लोगों का करेंगी धन्यवाद
लोकसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के बागी शकील अहमद के समर्थन में बर्खास्त विधायक भावना झा ने प्रचार किया था. भावना झा ने कहा कि चुनाव परिणाम से साफ हो गया है कि कांग्रेस को कितना जन समर्थन है. भावना झा की मानें तो एक लाख से ज्यादा वोटरों ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया था. उसको लेकर वह शकील अहमद के साथ धन्यवाद यात्रा पर निकलेंगी और लोगों का धन्यवाद करेंगी.
'महागठबंधन ने कमजोर उम्मीदवार को दिया था टिकट'
भावना झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महागठबंधन मधुबनी से कांग्रेस को टिकट न देकर वहां पर एक बहुत ही कमजोर प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसको लेकर शकील अहमद वहां पर चुनाव लड़े थे. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शकील अहमद के समर्थन में लगे रहे ताकि कांग्रेस मजबूत रहे.
बता दें कि लोकसभा चुनाव में मधुबनी से शकील अहमद निर्दलीय चुनाव लड़े थे. जिसको लेकर पार्टी ने उन्हें बर्खास्त किया था. बेनीपट्टी की विधायक भावना झा भी उनके साथ थी, उसको लेकर कांग्रेस ने उन पर भी करवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया था.