पटनासिटी:महापर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मां काली की भव्य प्रतिमा की पूजा करने के बाद पटना सिटी के भद्र घाट से नवयुवक समिति द्वारा विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा पटना सिटी के गाय घाट, डंका इमली, नया गांव से होते हुए फिर से भद्र घाट लाया गया.
यात्रा में भक्तों का देखा गया अजब उत्साह
कोविड 19 के मद्देनजर पूजा स्थल पर मेले का आयोजन नहीं किया गया था पूजा के दौरान संध्या के समय आसपास के क्षेत्र की महिलाओं की भीड़ रही. इस शोभा यात्रा में शहर की सड़कों पर भक्त नाचते गाते ढोल मंजीरों, बैंड बाजे के साथ मां काली को विदाई दी. इस यात्रा में भक्तों का अजब उत्साह देखा गया.