बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: पकड़ीदयाल के बाद अब बेला गांव में दिखा बंगाल टाइगर, वन विभाग की टीम कर रही कैंप - बंगाल टाइगर भटका

बिहार के वाल्मिकी नगर स्थित टाइगर रिजर्व (Valmiki Nagar Tiger Reserve) क्षेत्र से एक बगांल टाइगर आवासीय क्षेत्र (Resident Area) में आ गया है. जिसके बाद से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. गुरुवार को बंगाल टाइगर चिरैया थाना क्षेत्र के राघोपुर और बेला गांव के बीच बने पुल के समीप देखा गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

By

Published : Jun 17, 2021, 3:19 PM IST

मोतिहारी:बिहार के वाल्मीकि नगर (Valmiki Nagar) स्थित टाइगर रिजर्व(Tiger Reserve) से एक बगांल टाइगर (Bengal Tiger) जंगल (Forest) से भटक कर आवासीय क्षेत्र (Resident Area) में प्रवेश कर गया है. जिसके बाद से वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा है. बीते तीन दिनों से वन विभाग की टीम उक्त बंगाल टाइगर को ट्रैप करने के प्रयास में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को बंगाल टाइगर राघोपुर और बेला गांव की बीच बने पुल पर देखा गया.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: वाल्मीकिनगर के जंगलों से भटक कर पकड़ीदयाल पहुंचा बंगाल टाइगर, दहशत में लोग

अधिकारी कर रहे हैं कैंप
बाघ दिखने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल कायम हो गया है. चश्मदीदों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम बेला गांव पर पहुंच चुकी है. सिकरहना एसडीएम और डीएसपी भी कैंप कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: चिकन शॉप में घुसा था अजगर, शिकार करने से पहले वन विभाग ने किया रेस्क्यू

15 जून को पकड़ीदयाल में दिखा था बाघ
बता दें कि 15 जून को पकड़ीदयाल के डूमरबाना में बंगाल टाइगर दिखा था. जिसे ट्रैप करने के लिए वाल्मीकिनगर और पटना से रेस्क्यू टीम बुलाई गई थी, लेकिन ट्रेंकुलाइजर गन से फायर करने के बावजूद भी बाघ बेहोश नहीं हुआ. अंधेरे की वजह से सर्च अभियान को रोक दिया गया. 16 जून को बाघ पकड़ीदयाल से पलायन कर गया. वन विभाग की टीम बाघ के पदचिन्हों को तलाशती रही, लेकिन गुरुवार को चिरैया में पहुंचे बंगाल टाइगर की जानकारी मिलने पर एक बार फिर उसे ट्रैप करने की कोशिश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details