पटनाः बिहार सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात दी गई है. नीतीश सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 40,506 पदों पर प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की मंजूरी दी है. इस नियुक्ति प्रक्रिया में 35% विभिन्न कोटि की महिलाओं को आरक्षण का लाभ देने की घोषणा की है. इसके साथ ही लगातार दो साल सेवा पूरी करने वाले नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति कंफर्म मानी जायेगी. प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा दी गई है.
यह भी पढ़ें -बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन: विशेष चक्र में चयनित अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, 18 अप्रैल से मिलेगा नियुक्ति पत्र
बिहार में समग्र शिक्षा का विकास हो रहा है. बिहार सभी सरकारी स्कूल में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए 9184 करोड़ 54 लाख रुपए का बजट मंजूर हुआ है, जो शिक्षकों के वेतन, गुणवत्ता शिक्षा और कंप्यूटर लैब सहित अन्य मदो पर खर्च होंगे. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया गया है. पिछली बार जहां बजट में शिक्षा विभाग के लिए सबसे अधिक 38035.93 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था, वहीं इस बार 39191 करोड़ 87 लाख रुपए आवंटित किये गए हैं. यह राशि कुल बजट का 16.5 प्रतिशत है.
कूल पदों का 35 प्रतिशत पर महिलाओं की नियुक्ति: बता दें कि हाई स्कूलों के साथ-साथ बिहार के प्राइमरी स्कूलों में हेडमास्टर की बहाली होगी. प्राथमिक विद्यालयों (BPSC Recruitment For Headmaster In Primary Schools) में प्रधान शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 23 मार्च (बुधवार) को 40,506 पदों के लिए वैकेंसी निकाल दी है. इन कूल पदों का 35 प्रतिशत यानी 13761 पर विभिन्न कोटि की महिलाओं की नियुक्ति होगी. इसके लिए आवेदन फॉर्म 28 मार्च 2022 से ऑनलाइन भरे जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 22 अप्रैल 2022 तक है. बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी ली जा सकती है.