बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिलेंडर ले लो! पटना में लाइन लगाकर उज्ज्वला योजना का सिलेंडर बेचने बैठ गईं महिलाएं - Ujjwala Yojana

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अच्छे दिन के सपने दिखाने वाले प्रधानमंत्री जी हमें आपके अच्छे दिन नहीं चाहिए. हमें वो पुराने दिन चाहिय जहां 9 सौ का सिलेंडर 3 सौ रुपये में मिलता था.

patna
patna

By

Published : Feb 28, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 12:22 PM IST

पटनाः पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि को लेकर विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी क्रम में पटनासिटी इलाके में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ाए जाने को लेकर उज्जवला योजना के लाभार्थियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिक्री का है उज्जवला योजना का सिलेंडर
धरना-प्रदर्शन कर रही महिलाएं गैस सिलेंडर के साथ लाइन लगाकर सड़क किनारे बैठ गईं. हर सिलेंडर पर अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए थे. किसी पर लिखा था कि गैस महंगी, सब्सिडी खत्म इसलिए हम सिलेंडर बेचने आए हैं, तो किसी पर लिखा था कि उज्जवला योजना का सिलेंडर बिक्री का है.

देखें रिपोर्ट

कर्ज में डूबा पूरा परिवार
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अच्छे दिन के सपने दिखाने वाले प्रधानमंत्री जी हमें आपके अच्छे दिन नहीं चाहिए. हमें वो पुराने दिन चाहिए, जहां 9 सौ का सिलेंडर 3 सौ रुपये में मिलता था. लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें फ्री में गैस सिलेंडर दिया. लेकिन सूद जोड़कर पूरे परिवार को कर्ज में डाल दिया.

उज्जवला योजना के लाभार्थियों ने किया प्रदर्शन

ये भी पढ़ेःबिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1541 लोगों की मौत

बिगड़ा आम लोगों का बजट
लोगों ने कहा कि हम ऐसे सरकार का पुरजोर विरोध करते हैं. इस प्रदर्शन का नेतृत्व महिला वार्ड नम्बर 60 के पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने किया. इस दौरान सभी महिलाओं ने उज्जवला योजना के तहत मिले गैस को लेकर सड़क पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है.

Last Updated : Feb 28, 2021, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details