पटना:बिहार में कई क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण जहां कई नदियां उफान (water level of rivers in bihar) पर हैं और कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं कई क्षेत्रों मेंसामान्य से कम बारिश हुई है, जिससे धान की खेती पर असर पड़ने की संभावना है. वैसे, बिहार में बाढ़ का कारण नेपाल में हुई बारिश को भी माना जाता है. कृषि विभाग की मानें तो पिछले सप्ताह राज्य में बारिश हुई है, लेकिन इतनी अच्छी भी बारिश नहीं हुई है, खेतों को धान की रोपनी के लायक तैयार किया जा सके.
ये भी पढ़ें:बाढ़ और कटाव से कराह रहा बिहार.. लोगों को मदद का है इंतजार
बिहार के कई जिलों में सामान्य से कम बारिश:मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अब तक 500 मिलीमीटर बारिश हो जानी चाहिए थी, लेकिन अभी आधे से भी कम बारिश दर्ज की गई है. बारिश नहीं होने के कारण धान रोपाई भी सही ढंग से शुरू नहीं हो पाई है. बताया जाता है कि कुछ इलाकों में सिंचाई के अन्य साधनों के जरिए धान की रोपनी का कार्य प्रारंभ किया गया है.
प्री मानसून बारिश नहीं के बराबर:मौसम विभाग के अधिकारी भी मानते हैं कि बिहार में इस साल प्री मानसून बारिश नहीं के बराबर हुई थी, जिस कारण अधिकांश हिस्सों में खेत में नमी नहीं आ पाई. इससे धान के बिचड़े भी समय पर किसान खेतों में नहीं डाल सके. मौसम वैज्ञानिक आशीष बताते हैं कि बिहार के 16 जिलों में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है जबकि किशनगंज, अररिया, सुपौल ऐसे जिले हैं जहां सामान्य से अधिक बारिश दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में कुछ जिलों में सामान्य बारिश की संभावना है.