पटना:बिहार में शराबबंदी कानून (Liquor Ban In Bihar)को सख्ती से पालन करवाने के लिए तरह-तरह की टेक्निक का इस्तेमाल किया जा रहा है. एक ओर जहां भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई. वहीं हेलीकॉप्टर, ड्रोन, सेटेलाइट फोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बावजूद भी शराबबंदी कानून सही तरीके से लागू नहीं हो पा रहा. इसी कड़ी में मद्य निषेध विभाग की ओर से शराब पकड़ने को (Belgian Sniffer dogs Will Search Liquor In Bihar) लेकर बेल्जियम मूल के स्निफर डॉग्स को लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःबिहार के सभी जिलों में होगा एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन, ऐसे लगेगी शराब पर लगाम
बेल्जियम डॉग्स की मदद से शराबबंदी पर सख्ती:बता दें किखास तौर पर प्रशिक्षित बेल्जियम मूल का कुत्ता सीलबंद बोतल के अंदर रखे शराब को भी ढूंढ निकालेगा. बेल्जियम मेलिनोइस ब्रीड के इन स्निफर डॉग्स की मदद से ट्रेनों, बसों समेत भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी शराब लेकर चलने वाले लोगों को पकड़ा जा सकेगा. मद्य निषेध विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार एक महीने के लिए ट्रायल के तौर पर कोलकाता की एक कंपनी से इसकी सेवा ली जाएगी. बड़ी संख्या में किराए पर खोजी कुत्तों की सेवा प्राप्त करने के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है.