पटना:देश भर में प्रदूषण के कारण जहरीली हवा बह रही है. लेकिन सबसे खराब स्थिति बिहार राज्य की है. बिहार के सात जिलों प्रदूषण के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. जहां बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार और पटना जिलों में प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स (National Air Quality Index) के ताजा आकड़े के मुताबिक बेगूसराय देश का सबसे प्रदूषित शहर (Begusarai Most Polluted City Of Country) रहा है.
ये भी पढ़ें-Bihar AQI : बेगूसराय देश का सबसे प्रदूषित शहर, इन शहरों में भी खतरनाक हवा
सात जिलों में AQI 400 के पार:रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, सीवान, सहरसा, पूर्णिया और पटना में सोमवार को AQI 400 से अधिक दर्द किया गया. एयर क्वालिटी इंडेक्स वायु की गुणवत्ता मापने का इंडेक्स है. जिसमें इन सातों शहरों काAQI लेवल 400 के पार है. वायू की गुणवत्ता का लेवल 500 के पार जाना आम लोगों के लिए बहुत खतरनाक माना जाता है. बेगूसराय का AQI लेवल देश भर में सबसे अधिक 474 दर्ज किया गया है. वहीं दरभंगा का AQI लेवल 446 है. राजधानी पटना की बात करे तो पटना का AQI लेवल 402 दर्ज किया गया है. इसके अलावा कटिहार का AQI लेवल 442, सिवान का AQI लेवल 429, सहरसा का AQI लेवल 404 और पूर्णिया का AQI लेवल 404 है.
बिहार के कई जिलों की हवा खराब:बिहार के विभिन्न शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण का एकमात्र कारण हवा में पीएम 10 कण की मात्रा में बढ़ोतरी है, यह बढ़ोतरी निरंतर जारी है. राजधानी पटना में हवा में धूल कण की मात्रा जहां स्टैंडर्ड से 3 गुना ज्यादा है. यही कारण है कि राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें-पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 के पार, अभी भी जहरीली हवा से नहीं मिली मुक्ति