पटनाःबिहार में 90 के दशक में जो राजनीति लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने शुरू की, उसे 'सामाजिक न्याय की राजनीति' का नाम दिया गया. लालू यादव ने अपने कार्यकाल में गरीबों और पिछड़ों को ऊपर उठाने और उन्हें बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए कई ऐसे चौंकाने वाले राजनीतिक और सामाजिक फैसले लिए, जो आज भी लोगों के जेहन में है. उनको चाहने वाले लोग उन्हें 'गरीबों का मसीहा' बताते हैं. एक बार फिर अपने सियासी फैसले से लालू ने सबको चौंका दिया है. दरअसल, आरजेडी ने एक गरीब तबके से आने वाली अपनी कार्यकर्ता मुन्नी रजक (RJD MLC Candidate Munni Rajak) को एमएलसी चुनाव के लिए टिकट दिया है. जिसके बाद हर तरफ इसकी चर्चा होने लगी है. कुछ लोग तो इसके बाद गया की भगवती देवी को याद करने लगे. जिन्हें 1995 में लालू यादव ने बिहार विधानसभा भेजा था.
ये भी पढ़ेंः'RJD सुप्रीमो ने हमको बुलवाकर MLC का टिकट दिया, कपड़ा धोने वाली को एतना बड़का गिफ्ट.. बहुत खुश हैं'
रजक समाज की मुन्नी देवी को दिया टिकटःदरअसल, आरजेडी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने 3 उम्मीदवारों में एक दलित महिला मुन्नी देवी को चुना है, जो काफी गरीब हैं. किसी तरह कपड़े धोकर इनका गुजारा चलता है. टिकट मिलने के बाद मुन्नी देवी ने आरजेडी सुप्रीमो और अन्य राजद नेताओं का अभार प्रकट किया. मुन्नी देवी ने कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे एमएलसी टिकट मिलेगा. हमारे सुप्रीमो लालू यादव ने एक गरीब महिला का ख्याल रखा. मीडिया से बात करते हुए भावुक होकर मुन्नी देवी ने बताया कि किसी तरह आज भी कपड़ा धोकर अपना घर चलाते हैं. अब ये कहना गलत नहीं होगा कि 27 साल बाद लालू यादव ने एक बार फिर किसी दलित महिला को बिहार की राजनीति का हिस्सा बनाकर सामाजिक न्याय की अपनी विचारधारा को मजबूत किया है. वो भी उस समय जब बिहार की राजनीति एक नए मोड़ पर खड़ी है.
'मुझे घर से बुलाकर ले गए, हम तो डर गए थे, लेकिन इस कपड़ा धोने वाली को इतना बड़ा गिफ्ट दिया है, हम तो सपने में भी नहीं सोंचे थे कि विधान परिषद भेजा जाएगा. बधाई है हमारे सुप्रीमो लालू जी, राबड़ी मईया, तेजस्वी भईया और मीसा दीदी का जो हमको इतना सम्मान दिया. एक गरीब महिला का ख्याल रखा. मेरे पास मोबाइल भी नहीं था, अगल-बगल के मोबाइल पर फोन आया कि तुमको आना है. फिर मोबाइल भी दिया. किसी तरह हमारा परिवार चलता है, आज भी कपड़ा धोकर अपना घर चलाते हैं'- मुन्नी देवी, आरजेडी उम्मीदवार, विधान परिषद