पटनाःस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने हाल की में आईजीआईएमएस को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया था. यहां भी सारे बेड भर गए हैं. 45 मरीजों की क्षमता वाले कोविड वार्ड में बेड खाली नहीं है. यहां कोरोना संक्रमितों के लिए आईसीयू की भी सुविधा है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना का कहरः मगध मेडिकल अस्पताल में 12 घंटे में 11 मरीजों की मौत
अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया, '15 अप्रैल से आईजीआईएमएस कोविड डेडिकेटेड अस्पताल के रूप में काम कर रहा है. अस्पातल में बेड फुल हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि यहां फिलहाल ऑक्सीजन सिलेंडरों की कोई कमी नहीं है.'
आईजीआईएमएस के अधिक्षक डॉ. मनीष मंडल मनीष मंडल ने बताया कि अस्पताल की क्षमता के हिसाब से यहां रोजाना 370 ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत है. डीएम को भी इस बात से अवगत करा दिया गया है. उम्मीद है आगे भी ससमय ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध कराया जाता रहेगा. अस्पताल में सामान्य बीमारी के इलाज के लिए भी 600 मरीज भर्ती हैं.