बिहार

bihar

राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के बाहर बीएड अपीयरिंग छात्रों का प्रदर्शन, रखी ये मांग

By

Published : Sep 22, 2019, 5:48 PM IST

प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बीजेपी नेता की गाड़ी को रोककर अपनी मांगें रखी. छात्रों ने कहा कि वह पिछले कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन, किसी ने अबतक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया.

छात्रों का प्रदर्शन

पटना: श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में चल रहे राष्ट्रीय एकता अभियान के दौरान हॉल के बाहर बीएड अपीयरिंग के छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. छात्रों ने पोस्टर और बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. बीएड अपीयरिंग कैंडिडेट्स ने एसटीईटी परीक्षा में शामिल करने की मांग को लेकर धरना भी दिया.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

क्या है मामला?
दरअसल, एसकेम में आर्टिकल 370 हटाने को लेकर जश्न मनाया जा रहा था. इस राष्ट्रीय एकता अभियान में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पहुंचे थे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद बीजेपी नेता जब हॉल से बाहर निकलने लगे तो भारी संख्या में मौजूद बीएड अपीयरिंग छात्रों ने एसटीईटी में शामिल होने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे.

बीजेपी नेता की गाड़ी के आगे प्रदर्शन करते बीएड अपीयरिंग छात्र

'पहले भी कर चुके हैं मांग'
इस प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने बीजेपी नेता की गाड़ी को रोक कर अपनी मांगें रखी. छात्रों ने कहा कि वह पिछले कई बार इस मांग को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन, किसी ने अबतक उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के सामने अपनी बातों को रखें. लेकिन, प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी. छात्रों ने कहा कि पढ़ने की उम्र में उन्हें आंदोलन करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details