बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में कुत्तों की बढ़ गई ठाट-बाट, महंगे सैलून में लेते हैं फेशियल और हेयरकट - Veterinarians in Patna

राजधानी में इन दिनों कुत्तों के ब्यूटी पार्लर की डिमांड काफी बढ़ गई है. ये सुनने में भले अटपटा लगे, लेकिन यही सच्चाई है. आखिर क्यों कुत्तों के पार्लर का क्रेज पटना में इतना बढ़ गया है... जानने के लिए पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

beauty parlour for dogs in patna
beauty parlour for dogs in patna

By

Published : Apr 24, 2021, 8:24 AM IST

Updated : Apr 24, 2021, 10:34 AM IST

पटना: बड़े शहरों की तरह राजधानी पटना में भी अब पेट लवर्स (pet lovers) की संख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. लोग खुद से ज्यादा अपने पालतू कुत्तों का ख्याल रखते हैं. जिस तरीके से महिला और पुरुष पार्लर जाकर अपने रूप का सौंदर्यीकरण कराते हैं, ठीक उसी तरह से अब पालतू कुत्तों का भी पार्लर में सौंदर्यीकरण कराया जाने लगा है. हालांकि राजधानी पटना में पालतू जानवरों के लिए पार्लरों की संख्या फिलहाल काफी कम है.

यह भी पढ़ें-प्रियंका चोपड़ा ने प्रशंसकों के लिए भेजा 'वर्चुअल हग'

पेट लवर्स की बढ़ी संख्या
पटना में पेट लवर्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. पालतू जानवर और स्ट्रीट डॉग्स को मिलाकर पटना में करीब 30 से 35 हजार के आस-पास कुत्ते हैं. जिसमें करीब 15 से 20 हजार लोग ऐसे हैं, जो अपने पालतू जानवरों और कुत्तों का काफी खास ख्याल रखते हैं. 10 से 15 हजार लोग पालतू जानवर तो रखते हैं लेकिन उनका अधिक ख्याल नहीं रखते.

कुत्ते का हेयरकट

'जिस तरीके से महिलाओं का पार्लर होता है. उसी तरीके से कुत्तों का भी सैलून अब खुलने लगा है. आजकल लोग अपने कुत्तों का काफी खास ख्याल रखते हैं. हेयरकट से लेकर नेल ट्रीम और स्टीम बाथ तक लोग बाहर ही करवाते हैं. जिसके कारण अब राजधानी पटना में भी पालतू जानवरों के लिए सैलून खुलने लगा है. हालांकि अभी इसकी संख्या मात्र एक दो ही है.'- विकास कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक

विकास कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक

कोरोनाकाल में बढ़ी डिमांड
कोरोनाकाल में लोगों के पास बहुत समय भी रहता है. घर में रहकर अपने कुत्ते के साथ समय बिताना हर किसी को पसंद आता है. साथ ही कोरोना के डर से भी लोग पार्लर जाकर कुत्तों की अच्छी से साफ-सफाई करा रहे हैं. ऐसे में कुत्तों के पार्लर की डिमांड बढ़ी हुई है.

नेल ट्रीम

'पूरे बिहार में पालतू जानवरों के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ता जा रहा है. पालतू जानवरों के लिए सैलून आजकल काफी जरूरी हो गया है. अभी गर्मी का समय है, ऐसे में कुत्तों के लिए हेयरकट बेहद जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होगा तो उन्हें काफी समस्या हो सकती है. कई तरह के स्किन इन्फेक्शन होते हैं और अभी के समय इंफेक्शन काफी अधिक बढ़ रहा है. ऐसे में उन्हें मेडिकेटेड बाथ की भी काफी जरूरत होती है.'- विकास कुमार शर्मा, पशु चिकित्सक

ईटीवी भारत gfx

कुत्तों की सही देखभाल की जरूरत
लोग अपने कुत्तों की ग्रूमिंग अपने हिसाब से चाहते हैं. हर 2 से 3 महीने में नेल ट्रीमिंग बेहद जरूरी है, जो घर में कर पाना संभव नहीं है. कुत्तों को इंटरनल इयर कैनाल में वैक्स जमता है, इसलिए इयर क्लीनिंग भी बेहद जरूरी है. अगर लंबे समय तक वह वैक्स नहीं निकाला गया तो इयर इंफेक्शन हो सकता है. इनका वैक्सीनेशन भी कराना आवश्यक है. इनको पूर्ण देखभाल की जरूरत होती है. वहीं उनके आंखों से लेकर शरीर के कई सेंसेटिव भागों की सफाई नियमित रूप से की जानी चाहिए. कुत्तों को नहलाना, उनके नाखूनों की साफ सफाई और उसे काटना इतना आसान नहीं होता है. बहुत आसानी से कुत्ते ऐसा करने नहीं देते हैं. तो ऐसे में उन्हें ब्यूटी पार्लर ले जाना ही बेहतर माना जाता है.

Last Updated : Apr 24, 2021, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details