पटना:पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेडके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष सह प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग आनंद किशोर ने पटना स्मार्ट सिटी की योजनाओं को लेकर शनिवार को विभागीय सभाकक्ष में गहन समीक्षा बैठक की. इस दौरान जानकारी दी गई कि अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है. आनंद किशोर ने इसे मई महीने से खोलने का निर्देश दिया है. समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने पटना स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को विकास की सभी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश देते हुए इस महीने में पूर्व से स्वीकृत सभी योजनाओं की निविदा माह के अंत तक जारी करने को कहा.
इसे भी पढ़ें:अंतिम चरण में अदालतगंज तालाब का सौंदर्यीकरण, CM शहरवासियों को देंगे सौगात
अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा
इस समीक्षा बैठक में पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने स्मार्ट सिटी की सभी योजनाओं की मौजूदा स्थिति की जानकारी पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए दी. समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है. वहां फव्वारा और लेजर शो लगाने का काम जारी है.
आनंद किशोर ने इस दौरान काम पूरा कर तालाब को मई में लोगों के लिए खोलने का निर्देश दिया. वहीं इस दौरान शहर के 10 स्थानों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट स्टैंड बनाने के काम को तीन महीने में पूरा करने का भी निर्देश दिया गया.
सभी ई-ट्वायलेट्स एलइडी से लैस होंगे
आनंद किशोर ने अधिकारियों को निदेश देते हुए कहा कि गांधी मैदान इलाके के सौंदर्यीकरण योजना को अविलंब मूर्त रूप दी जाए. वहीं श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल की फेस लिफ्टिंग और गांधी मैदान में प्रवेश द्वार की निविदा तीन कार्य दिवसों में जारी करने का भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है.
स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर समीक्षा बैठक वहीं स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के 5800 वर्ग फीट एरिया में थ्री डी वाॅल पेंटिंग होनी है. इसकी निविदा भी उन्होंने एक सप्ताह में जारी करने का निर्देश दिया है. आनंद किशोर ने निर्देश देते हुए कहा कि शहर में लगने वाले सभी ई-ट्वायलेट्स एलइडी से लैस होंगे. इसमें जो विज्ञापन प्रसारित होंगे, उससे होने वाली आय नगर निगम को दी जाएगी.
मीठापुर तालाब होगा शहर का अगला आकर्षण
समीक्षा बैठक में आनंद किशोर ने पदाधिकारियों को बाकरगंज नालाके डेवलपमेंट में वेंडिंग जोन बनाने को लेकर भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मई के पहले सप्ताह में इसको लेकर टेंडर जारी कर दिया जाए. वहीं उन्होंने मीठापुर तालाब को शहर का अगला आकर्षण बनाने को लेकर इसको अत्याधुनिक आकर्षक स्थल को बदलने के लिए एक सप्ताह में प्रस्ताव बनाने को भी कहा है.