पटना: राज्य सरकार राजधानी वासियों को शुद्ध वातावरण देने के उद्देश्य से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर के बीचो-बीच अदालतगंज तालाब का सौंदर्यीकरण करवा रही है. लगभग 10 करोड़ की लागत से चल रहा काम अब आखिरी चरण में है. निगम प्रशासन की मानें तो बहुत जल्द शहर वासियों को इको फ्रेंडली तालाब की सौगात मिल जाएगी.
डेढ़ साल पहले की गई थी शुरुआत
पटना स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इसकी शुरुआत मार्च 2019 में की गई थी और मार्च 2020 में काम पूरा कर लेने का लक्ष्य था. लेकिन कभी बरसात तो कभी मजदूरों के अभाव में और उसके बाद कोरोना के लॉकडाउन की वजह से काम ठप रहा. इसके बाद सरकार के आदेश पर काम फिर से शुरू किया गया जो अंतिम चरण में है. तालाब के सौंदर्यीकरण का काम कर रहे राजमिस्त्रियों की मानें तो जिस रफ्तार से काम हो रहा है उससे उम्मीद है कि इसे जल्द निपटा लिया जाएगा.
स्थानीय लोगों में खुशी
वहीं, यहां हर रोज मॉर्निंग वॉक करने आने वाले लोग इसकी कायापलट देखकर काफी खुश दिखे. इनका कहना है कि लोगों को सुंदर और स्वच्छ वातावरण मिलेगा. साथ ही इन लोगों ने सरकार के इस काम को सराहनीय बताया.
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सौंदर्यीकरण इस मामले में पटना नगर निगम और स्मार्ट सिटी की पीआरओ हर्षिता चौहान बताती हैं कि यहां काम काफी तेजी से चल रहा है. एक बार कम्पलीट होने पर लोग यहां अपने परिवार के साथ आकर सुंदर नजारा देख सकते हैं.
2.5 एकड़ में फैला तालाब
बता दें कि 2.5 एकड़ में फैले इस तालाब के सौंदर्यीकरण पर 9.84 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. तालाब के सौंदर्यीकरण का काम साई हाइवे एंड बिल्डर्स प्रा. लि. कंपनी कर रही है. इस परियोजना के तहत तालाब की गहराई बढ़ाने के साथ पानी को साफ करना व बाउंड्री निर्माण करना है. तालाब के एक तरफ सीढ़ीनुमा घाट तैयार किया जा रहा है.
अदालतगंज तालाब का सौंदर्यीकरण बच्चों के लिए मजेदार जगह
इसके अलावा बच्चों के खेलने के लिए पार्क, ओपन एयर थियेटर, फूड कोर्ट, जॉगर्स ट्रैक, म्यूजिकल फाउंटेन के साथ पार्किंग निर्माण की योजना है. यहां बने पुराने मंदिर को टेंपल प्लाजा के तौर पर विकसित किया जाना है. इसके पहले यह तालाब चारों तरफ से अतिक्रमित था. इसके निर्माण से लोगों को एक मनमोहक टूरिस्ट स्पॉट मिल जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश जल्दी ही इस तलाब का उद्घाटन कर शहर वासियों को सौगात देंगे.